गंदे पानी में भी लगाई डुबकी, शिप्रा में हुआ सोमवती का स्नान
गंदे पानी में भी लगाई डुबकी, शिप्रा में हुआ सोमवती का स्नान
Share:

मध्यप्रदेश/उज्जैन : तीर्थों की तीर्थ स्थली उज्जैन में सोमवार को सोमवती अमावस्या का उल्लास बिखरा। लोगों ने आस्था और विष्वास के साथ जहां षिप्रा में स्नान किया वहीं दान आदि भी देकर सोमवती अमावस्या का पुण्य लूटा, धर्मशास्त्रों में प्राचीन सोमतीर्थ कुण्ड में स्नान करने का महत्व प्रतिपादित किया गया है, लेकिन यह कुण्ड पिछले कुछ दिनों से विलुप्ति की कगार पर है, बावजूद इसके आस्थावान यहां भी गंदे पानी में डुबकी लगाने पहुंचे। इसके साथ ही शिप्रा में भी श्रद्धालुओं द्वारा स्नान किया गया। वैसे तो एक दिन पहले ही ग्रामीणजनों के पहुंचने का सिलसिला उज्जैन में प्रारंभ हो गया था, लिहाजा बसों और रेलों में तो लोगों की भीड़ नजर आ ही रही थी वहीं लोकपरिवहन वाहन भी लोगों की भीड़ से पटे पड़े रहे। इसके अलावा विभिन्न समाजों की धर्मशालाओं में भी पैर रखने की जगह नहीं थी। सोमवार की तड़के से ही शिप्रा में स्नान करने का सिलसिला शुरू हो गया था, इसका क्रम देर दोपहर तक सतत चलता रहा। स्नानार्थियों ने स्नान करने के साथ ही दान आदि भी किया और अमावस्या का पुण्य लूटा। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा महाकाल के साथ ही अन्य प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर दर्शन लाभ लिया, गोपाल मंदिर परिक्षेत्र से कुंकुम, मेहंदी की खरीदी के साथ ही पूजन सामग्री और मूर्तियों की खरीदी भी की। महाकाल मंदिर में आस्थावानों की भीड़ होने के कारण श्रद्धालुओं को नंदी हाॅल से ही दर्शन लाभ मिल सके।

मंदिरो में शनि जयंती का उल्लास छाया

इधर सोमवार को ही शनि जयंती का भी संयोग बनने के कारण शनि मंदिरों में जयंती का उल्लास छाया रहा। सुबह से ही लोगों की भीड़ जहां मंदिरों में रही वहीं धार्मिक कार्यक्रमों का भी सिलसिला मंदिरों में सुबह से ही संध्या तक चलता रहा। इधर बस व रेलवे स्टेशन पर भी ग्रामीणों की भीड़ होने के कारण सामान्य व प्रतिदिन आने जाने वालों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर में चलने वाली सिटी बसों के अलावा मैजिक आदि में लोगों की आवाजाही शिप्रा नदी के साथ ही त्रिवेणी इंदौर रोड स्थित नवग्रह शनि मंदिर में रही।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -