देखिये 500 करोड़ की चर्चित शादी के इनसाइड फोटोज

नोटबंदी के बीच कर्नाटक के करोड़पति नेता जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी रेड्डी की खर्चीली शादी की चर्चा काफी है. 16 नवंबर को हुई शादी का कुल खर्च 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. इस रॉयल वेडिंग में 50 हजार से ज्यादा गेस्ट ने शामिल होकर जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया. यह शादी बेंगलुरु पैलेस ग्राउंड पर हुई थी.

जहाँ तीन हजार से ज्यादा बाउंसर्स और सिक्युरिटी गार्ड्स मौजूद थे. साथ ही मेहमानों के मनोरंजन के लिए ब्राजील से डांसर्स को बुलवाया गया था. वही मेहमानों को शादी समारोह में 40 लग्जरी बैलगाड़ियों में लाया गया था. दुल्हन ब्राह्मणी रेड्डी ने शादी के लिए 17 करोड़ की साड़ी पहनी थी.

जिसमे कई हिरे जेड हुए थे. इसके अलावा उन्होंने करीब ९० करोड़ रूपए की ज्वेलरी भी पहनी थी. आज हम आपके लिए इस चर्चित महंगी शादी की इनसाइड फोटोज लेकर आये है. जो किसी की भी ड्रीम वेडिंग की तरह है.

हमले में घायल बिल्ली को इस कपल ने दी नई जिंदगी

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -