INS विक्रांत के मेटल पर बनी बाइक लॉन्च, कीमत 63000
INS विक्रांत के मेटल पर बनी बाइक लॉन्च, कीमत 63000
Share:

बजाज ने अपनी नयी 150CC बाइक वी15 लॉन्च की है. बजाज ने इस बाइक के साथ अपने नए वी ब्रांड कों इंट्रोडूस किया है. इस बाइक को INS विक्रांत एयरक्राफ्ट कैरियर के मेटल के साथ डिजाईन किया गया है. यह वही एयरक्राफ्ट है. जिसने 1971 भारत-पाकिस्तान लड़ाई में अहम् भूमिका निभाई थी. एयरक्राफ्ट को 1977 मे काम से हटा कर म्म्युजियम के तोर पर इस्तेमाल किया गया. बाद में साल 2014 में कबाड़ हो जाने पर एयरक्राफ्ट का मेटल बजाज द्वारा खरीद कर उसके मेटल कों इस्तेमाल कर यह बाइक डिजाईन की गयी है. कंपनी ने बाइक लॉन्च के लिए कोई इवेंट नहीं रखा हालाँकि दर्शको में इस बाइक को लेकर पहले से ही काफी उत्सुकता है. यह बाइक ऑटो-एक्सपो 2016 में भी शोकेस हो चुकी है.

135 किलो वजनी इस बाइक मे 149.5CC DTS-I इंजन दिया गया है. वी15 कों 5 गियरबॉक्स के साथ 7500 आरपीएम पर 12 bhp और 5500 आरपीम पर 12एनएम पॉवर से लेस किया गया है. कंपनी ने बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है. अगले महीने के मध्य तक बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी. बाइक की कीमत 61,999 रूपए (एक्स-शोरूम,दिल्ली) रखी गयी है. यह शानदार बाइक बाज़ार में इबॉनी ब्‍लैक और पर्ल व्‍हाइट कलर मे उपलब्ध रहेगी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -