फोर्ब्स की सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों की सूची में इस भारतीय कंपनी को मिला तीसरा स्थान
फोर्ब्स की सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों की सूची में इस भारतीय कंपनी को मिला तीसरा स्थान
Share:

नई दिल्लीः फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों की सूची जारी की है। जिसमें भारत की दिग्गज आइटी कंपनी इन्फोसिस ने टॉप तीन में जगह पाया है। कंपनी को तीसरा स्थान मिला है। इस लिस्ट में इन्फोसिस, टीसीएस और एचडीएफसी सहित 17 भारतीय कंपनियां को शामिल किया गया है। इन्फोसिस बीते साल 31वें पायदान रक काबिज थीं। इस हिसाब से कंपनी ने लंबी छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान पाया है। सूची में पहले स्थान पर ग्लोबल पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी वीजा है और दूसरे स्थान पर इटली की कार निर्माता फेरारी काबिज है।

फोर्ब्स ने बताया कि इन्फोसिस इस सूची में एशियाई कंपनियों में सबसे आगे है। इन्फोसिस के बाद नेटफ्लिक्स का स्थान आता है जो सूची में चौथे स्थान पर है। इसके बाद पे पाल (5), माइक्रोसॉफ्ट (6), वाल्ट डिज्नी (7), टोयोटा मोटर (8), मास्टर कार्ड (9), कोस्टको होलसेल (10) का स्थान आता है।

भारतीय कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (22) और टाटा मोटर्स (31) शीर्ष 50 कंपनियों में शुमार हैं। वहीं, वहीं, टाटा स्टील (105), लार्सन एंड टुब्रो (115), महिंद्रा एंड महिंद्रा (117), एचडीएफसी (135), बजाज फिनजर्व (143), पीरामल एंटरप्राइजेज (149), स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया (153), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (155), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (157), विप्रो (168), एचडीएफसी बैंक (204), सनफार्मा इंडस्ट्रीज (217), जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया (224), आईटीसी (231) और एशियन पेंट्स (248)।

फोर्ब्स की विश्व की सबसे सम्मानित 250 कंपनियों की इस लिस्ट में अमेरिका की 59 कंपनियां शामिल हैं। इसके बाद जापान, चीन और भारत का स्थान आता है। कुल मिलाकर इन तीन देशों की 82 कंपनियां इस सूची में शामिल हैं। बीते साल यह आंकड़ा 63 था। यह लिस्ट विश्वसनीयता, सामाजिक आचरण प्रोडक्ट एवं सर्विसेज के आधार पर तैयार की गई है।

कॉरपोरेट टैक्स में कटौती को लेकर आरबीआई गवर्नर ने दिया यह बयान

RBI ने PMC पर लगाया 6 महीने का बैन, 35 साल पुराने बैंक को ले डूबा एक अकाउंट

पेट्रोल और डीजल के भाव में बढ़ोतरी जारी, जानिए आज की नई कीमत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -