RTI के जरिए मांगी PM मोदी की डिग्री की जानकारी
RTI के जरिए मांगी PM मोदी की डिग्री की जानकारी
Share:

नई दिल्ली : अब सूचना के अधिकार कानून के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। आरटीआई के जरिए मांगी गई इस सूचना को देने से दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इंकार कर दिया है। पीएम की बीए की डिग्री मांगे जाने पर यूनिवर्सिटी का कहना है कि बिना रोल नंबर के जानकारी नहीं दी जा सकती।

इस याचिका को केंद्रीय सूचना आयोग ने स्वीकार किया था, लेकिन डीयू ने इसे खारिज कर दिया। अपने चुनावी हलफनामें में पीएम ने लिखा था कि उन्होने पत्राचार के जरिए 1978 में डीयू से पढ़ाई की थी, जहां उनका विषय राजनीति विज्ञान था।

इससे पहले भी कई बार पीएम की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए आरटीआई दाखिल किए जा चुके है। लेकिन हर बार इस जानकारी को साझा करने से इंकार कर दिया जाता रहा है। गुजरात विश्वविद्दालय ने मोदी की एमए की जानकारी देने से यह कहते हुए इंकार कर दिया था कि मार्क शीट व इस तरह की अन्य जानकारियां बेहद निजी होती है।

इसके बाद इसी जानकारी के लिए आरटीआई पीएमओ में भी दाखिल की गई, लेकिन वहां से जवाब आया कि उनके पास जानकारी नहीं है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -