जीतू सोनी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने की आत्मदाह की कोशिश
जीतू सोनी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने की आत्मदाह की कोशिश
Share:

हाल ही में जो अपराध का मामला सामने आया है वह इंदौर का है. जहाँ से फरार जीतू सोनी समेत 8 के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराने वाली महिला ने बीते शुक्रवार को आईजी ऑफिस के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. इस मामले में पीड़िता को मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने आग लगाने से पहले पकड़ लिया. वहीं महिला पुलिस की जांच से नाराज बताई गई है. इस मामले में पीड़िता का आरोप है कि ''उसके केस को सीएसपी आजाद नगर द्वारा कमजोर किया जा रहा है.''

इसी के साथ उसने बताया कि न्याय न मिलने के कारण उसने आईजी दफ्तर के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की है. इस मामले में मिली खबर के मुताबिक मुसाखेड़ी की रहने वाली 30 वर्षीय पीड़ित महिला ने बताया कि उसने 5 फरवरी 2020 को जीतू सोनी, उदयसिंह ठाकुर, सरपाल, दिलीप कंसाल, कृष्ण कुमार, भगत राम, अमरदीप उपाध्याय, दीपक यादव के खिलाफ थाना आजाद नगर में आईपीसी की धारा 354, 376, 376-डी, 120-बी, 420, 467, 468, 471 और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया था. इस मामले में चार आरोपी जेल में हैं और 4 फरार है. वहीं इस मामले में पीड़िता का कहना है,

केस में तीन माह बाद पुलिस द्वारा चालान पेश किया गया है. वहीं खबर है कि इसमें आराेपियों पर संगीन अपराध की कुछ धाराएं हटा दी गई हैं जिससे केस कमजोर हो गया है. इस मामले में पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों की पुलिस से सांठगांठ है जिसके चलते उसका केस कमजोर किया जा रहा है. वहीं पीड़िता ने आरोपियों पर धमकाने का आरोप भी लगाया है और इस मामले के बारे में जानकारी मिलते ही संयोगीतागंज थाने के टीआई राजीव त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे. टीआई का कहना है मामले में पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है.

भारत में हुई अमेरिका जैसी घटना, शख्स की गर्दन पर चढ़ बैठा पुलिसकर्मी

पहले पत्नी को जबरदस्ती पिलाई शराब, फिर दोस्तों के साथ मिलकर लूटी उसकी अस्मत

शादीशुदा महिला के साथ संबंध बना रहा था प्रेमी, पड़ गई गाँववालों की नजर

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -