MP : इंदौर टेस्ट मैच की टिकट दरें तय, 400 से 2500 रु. तक कीमत
MP : इंदौर टेस्ट मैच की टिकट दरें तय, 400 से 2500 रु. तक कीमत
Share:

मध्यप्रदेश / इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में पहली बार टेस्ट क्रिकेट मैच होने जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 8 से 12 अक्टूबर तक होलकर स्टेडियम में खेले जाने वाले टेस्ट के लिए एमपीसीए ने सीजन टिकटों की दरें तय कर दी है। पांच दिन के इस मैच के लिए अधिकतम 2500 रु.और न्यूनतम 400 रु.की टिकट दरें रखी गई है।

एमपीसीए ने बताया कि इंदौर और एमपीसीए के लिए यह एक ऐतिहासिक मौका है। दर्शकों की मांग और रुचि के हिसाब से हमने टिकटों की दरें रखी हैं। पहले पांच दिन वाले सीजन टिकट दर्शकों को उपलब्ध कराएं जाएंगे। इसके बाद जो टिकट बचेंगे,उन्हें हम प्रतिदिन के हिसाब से दर्शकों को उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा 50 फीसदी रियायती दरों के टिकट भी रखे गए हैं। टिकट बिक्री की तारीखें तीन-चार दिनों मेंं तय होंगी।

बता दे की जो कीमत रखी गई है वह इस प्रकार है :

क्लास सीजन टिकट दर(रुपए में)

लोअर पैवेलियन 1500 अपर पैवेलियन 2500

वेस्ट गैलरी लोअर 500

वेस्ट गैलरी अपर 700

वेस्ट गैलरी लोअर(स्टूडेंट कंसेशन)450

वेस्ट गैलरी अपर(स्टूडेंट कंसेशन)650

ईस्ट गैलरी लोअर 400

ईस्ट गैलरी अपर 600

ईस्ट गैलरी लोअर(स्टूडेंट कंसेशन)350

ईस्ट गैलरी अपर(स्टूडेंट कंसेशन)550

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -