इंदौर: नदी में कूदा प्रेमी जोड़ा, प्रेमी को बचाया प्रेमिका डूबी
इंदौर: नदी में कूदा प्रेमी जोड़ा, प्रेमी को बचाया प्रेमिका डूबी
Share:

इंदौर। इंदौर के पास शिप्रा नदी में कूदे दो प्रेमी जोड़ो में से प्रेमी को तो बचा लिया गया लेकिन प्रेमिका की मौत हो गई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम अनिल है व युवती का नाम राखी है. व इन दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग था. व इस दौरान ग्रामीणो के द्वारा बचाए गए प्रेमी अनिल ने कहा की में व राखी दोनों की उम्र 19 साल है व खातीपुरा में आमने सामने ही रहते थे. व एक दूसरे से दिलो जान से प्यार करते थे. हमारे घरवालो को हमारा मिलना जुलना पसंद नही था व हम दोनों अलग जाति के थे. व इसी कारण हमने सोचा की हमारे घरवाले कभी भी हमारी शादी के लिए मंजूर नही होंगे तो हमने साथ-साथ ख़ुदकुशी करने का निर्णय लिया व मंगलवार को हम दोनों ने शिप्रा नदी में कूदकर अपनी जान देने की योजना बनाई व उस वक्त में बाइक से व राखी एक्टिवा से निकल पड़े तभी बदकिस्मती से मेरी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया व मेने राखी को कहा की तुम यही रुकना में पेट्रोल भरवाकर आता हु. राखी ने कहा की में नदी के किनारे पर तुम्हारा इंतजार करूंगी व में पेट्रोल भराने पहुंचा ही था की राखी का फोन आया की मैं जा रही हूं, अब तुम अपना ध्यान रखना। 

ये सुनते ही मैंने उसे थोड़ी देर रुकने का कहा, लेकिन उसने फोन काट दिया। जब में नदी पर पहुंचा तो मुझे राखी का स्कार्फ, चश्मा और सैंडल मुझे दिखाई दी, पर हो नहीं थी. तभी कुछ लोगो की आवाज आई की एक लड़की नदी में डूब गई है. व यह सुनकर मेने भी नदी में छलांग लगा दी. व मुझे डूबता देख लोगो ने नदी में डुबकी लगा दी व मुझे बचा लिया व राखी की तब तक नदी में डूबने से मौत हो चुकी थी. अनिल ने कहा की राखी व मेरी साथ में नदी में कूदने की प्लानिंग थी. पर शायद किस्तम को कुछ और ही मंजूर था. शिप्रा के टीआई राममूर्ति शाक्य ने अपनी जानकारी में बताया की यह घटना मंगलवार 12.30 बजे के आसपास की है. पुलिस ने मामला  दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है व लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. व यह खबर पाकर राखी व अनिल के घरवाले भी मौके पर पहुंच गए थे.        

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -