150 से ज़्यादा कपल्स को शराब के नशे में आपित्तजनक हालत में पाया
150 से ज़्यादा कपल्स को शराब के नशे में आपित्तजनक हालत में पाया
Share:

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रशासन व आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार देर रात को मंगल सिटी मॉल में चल रहे लेवल थ्री पब में छापामार कार्यवाही की, इस दौरान इंदौर के खाद्य विभाग की टीम ने यहां से कुछ खाद्य पदार्थो के सेम्पल भी लिए. इस दौरान टीम ने यहां पर रात को 150 से ज़्यादा कपल्स को शराब के नशे में आपित्तजनक हालत में पाया, यह सभी कपल्स इन अधिकारियो के पहुंचने पर इधर उधर मुँह छिपाकर भागते हुए नजर आए. इस दौरान टीम को मौके पर से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब और सिगरेट भी बरामद की. व वरिष्ठ अधिकारियो को मालूम पड़ा है की लेवल थ्री पब में इस पार्टी के लिए पूर्व से ही तैयारिया की जा रही थी व इसके लिए विशेष तौर पर मुंबई की मशहूर डीजे ज़ुबी को आमंत्रित किया गया था. 

इसके लिए फेसबुक पर इन्विटेशन भेजे गए थे। व इस पार्टी के लिए टिकट कपल एंट्री फ़ीस 500 व स्टैग एंट्री टिकट 1 हजार रुपए का था तथा इस पार्टी में लड़कियों को फ्री एंट्री दी गई थी. व इनमे बहुत सी विदेशी लडकिया भी थी. जब प्रशासन ने इस पब पर छाेपमारी की तो उस वक्त बहुत सी लड़कियों को पब में शराब परोसते हुए पाया गया. व इस दौरान लड़कियों ने बहुत ही छोटे वस्त्र धारण किये हुए थे. इस दौरान आपत्तिजनक हालत में मिले कपल्स का प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पंचनामा बनाया जा रहा है। इस पब पर अमला एक तगड़ी कार्यवाही करने के मूड में है. 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -