इंदौर में 39 मरीजों ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर पहुंचे अपने घर
इंदौर में 39 मरीजों ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर पहुंचे अपने घर
Share:

इंदौर : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ने से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं अब राहत की खबर सामने आई है. बता दें कोरोना को मात देकर 39 मरीज शुक्रवार को दो अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर घर रवाना हुए. इस दौरान कुछ मरीज भावुक भी हो गए. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि वे कोरोना जैसी महामारी को मात दे चुके हैं. एमआरटीबी अस्पताल से मरीजों को दोपहर बाद ही डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि अरबिंदो में रात तक रवानगी का सिलसिला चलता रहा.

आपको बता दें की दोनों ही जगह अस्पताल स्टॉफ और मेडिकल टीम ने ताली बजाकर मरीजों का उत्साहवर्धन किया. शुक्रवार सुबह से ही संभावना जताई जा रही थी कि बड़ी संख्या में मरीजों को डिस्चार्ज किया जाएगा. दरअसल, कई मरीजों की पहली जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी. इसके बाद इन्हें 24 घंटे निगरानी में रखकर दूसरी बार जांच करवाई गई थी. दूसरी रिपोर्ट निगेटिव मिलते ही इन्हें डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई.

दूसरी और सबसे पहले एमआरटीबी अस्पताल से चार मरीज डिस्चार्ज किए गए. इनमें से तीन महिलाएं टाटपट्टी बाखल की, जबकि एक व्यक्ति बड़गांव (खरगोन) का रहने वाला है. इसके बाद रात करीब 9.30 बजे अरबिंदो अस्पताल में भर्ती 35 मरीज डिस्चार्ज किए गए. बसों में बैठाकर इन्हें रवाना किया गया.

बांग्लादेश में कोरोना बना तूफ़ान, पूरा देश हुआ इस वायरस का शिकार

क्या कोरोना के चलते चीन से निवेश आ पाएगा उत्तर प्रदेश ?

राजस्थान में फंसे यूपी के छात्रों के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम, वापस लाने के लिए भेजी 100 बसें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -