इंदौर हाई कोर्ट में कोरोना की दस्तक, जज समेत पूरा परिवार क्वारंटाइन
इंदौर हाई कोर्ट में कोरोना की दस्तक, जज समेत पूरा परिवार क्वारंटाइन
Share:

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में रविवार रात 31 नए पॉजिटिव मरीज आए। वहीं तीन लोगों की मौत भी हुई है। संक्रमित मरीजों की तादाद 1207 हो गई है, जबकि 60 लोगों की जान जा चुकी है। जिन तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, उनमें नीलकंठ कॉलोनी के रहने वाले 55 वर्षीय महिला, जिसकी मौत 25 अप्रैल को हुई। बापू नगर के 65 वर्षीय महिला, जिन्होंने 25 अप्रैल को दम तोड़ा और दानावाली गली निवासी 67 साल की वृद्धा, जिनकी मौत 26 अप्रैल को हुई, शामिल हैं। 

वहीं रविवार रात 298 नमूने टेस्ट किए गए, जिनमें से 267 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अब तक कुल 5892 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है। अभी भी 1024 लोगों का उपचार चल रहा है। वहीं, 975 लोग क्वारैंटाइन हाउस में अभी भी रह रहे हैं। मध्य प्रदेश उच्च न्यायलय की इंदौर खंडपीठ के प्रशासनिक जस्टिस सतीशचंद्र शर्मा और उनके परिवार समेत डिप्टी रजिस्ट्रार वीपी सिंह को होम क्वारेंटाइन किया गया है।

न्यायाधीश शर्मा के यहां काम करने वाले कर्मचारी गुलाब शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह व अफसर उनके आवास पर पहुंचे और क्वारेंटाइन करने की जानकारी दी। जस्टिस शर्मा, उनकी पत्नी व बच्चों को बंगले पर अलग-अलग कमरों में आइसोलेट रखा गया है।

लॉकडाउन में भी फीकी नहीं पड़ी अक्षय तृतीया की चमक, बिका इतने करोड़ का सोना

वधावन बंधुओं की मुश्किलें बढ़ीं, CBI ने हिरासत में लिया

गरीबों को हर महीने मिल सकते है पैसे, अमीरों पर टैक्स बढ़ाने की तैयारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -