इंदौर: कोरोना नियंत्रण के लिए CM ने की समीक्षा बैठक, अफसरों से हुई चर्चा
इंदौर: कोरोना नियंत्रण के लिए CM ने की समीक्षा बैठक, अफसरों से हुई चर्चा
Share:

इंदौर: मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर अब कम हो चुका है। यह सब शिवराज सरकार के प्रयासों का नतीजा है। ऐसे में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे है। आपको बता दें कि CM इंदाैर एयरपाेर्ट से सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और यहां उन्होंने कोरोना की स्थिति, इलाज और इंतजामों की समीक्षा बैठक की। जी दरअसल उन्होंने इंदौर कलेक्ट्रेट कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर संभाग के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार के लिए प्रबंधों की समीक्षा बैठक की है।

इस बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि, ''प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब धीमी हो गई है, पॉजिटीविटी रेट में प्रतिदिन गिरावट आ रही है, 15 मई को 11.05% रिकॉर्ड की गई थी, वहीं आज 20 मई को प्रदेश में 6.39% पॉजिटीविटी रेट रही।'' इसी के साथ उन्होंने इंदौर कलेक्टर ऑफिस में अफसरों से भी चर्चा की। उन्होंने बैठक में कहा, ''मध्यप्रदेश के इंदौर मेडिकल कॉलेज में एक वार्ड बनाया है, हर जिले में एक पोस्ट कोविड केयर सेंटर बनाना है। ब्लैक फंगस की जांच के लिए नेजल एन्डोस्कोपी होती है। इसे पूरे प्रदेश में आंदोलन के रूप में लिया जाए। इंदौर को भी इसमे लीड करना है, निजी ENT विशेषज्ञ भी इसमे साथ आयें और योगदान दें। सभी जिलों में एक पोस्ट कोरोना केयर सेंटर बनाकर ब्लैक फंगस को प्रभावी तरीके से बढ़ने से रोकना है, जरा भी संदेह हो, तो नेजल एंडोस्कोपी करके प्रारंभिक अवस्था में ही ब्लैक फंगस को पहचान कर इलाज कर दिया जाये, तो यह समस्या बड़ी नहीं होगी।''

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, ''कोरोना के विरुद्ध विकट संघर्ष हम सबने पिछले दिनों किया और अब इसका संक्रमण काबू में आ रहा है, अब मध्यप्रदेश में पॉजिटिविटी दर 6.39% रह गई है।'' आप सभी को बता दें कि ऐसा माना जाता है कि 5% से कम संक्रमण है, तो संक्रमण काबू में है। ऐसे में CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''हमें 6.39% की संक्रमण दर को धीरे-धीरे 0% की ओर ले जाना है।''

25 मई से भोपाल में होगी अनलॉक की तैयारी, खुलेंगी दुकाने और ऑफिसों में बढ़ेंगे कर्मचारी!

आज इंदौर आएँगे CM शिवराज सिंह चौहान, प्रशासनिक अधिकारियों से ट्वीट कर कही यह बात

इंदौर: बरामद हुए रेमडेसिविर इंजेक्शनों में से 85 प्रतिशत हो सकते हैं नकली

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -