इंदौर हुआ पानी पानी, लबालब हुआ यशवंत सागर
इंदौर हुआ पानी पानी, लबालब हुआ यशवंत सागर
Share:

इंदौर/ब्यूरो।  इंदौर संभाग (Indore Division) में कल रात से लगातार बारिश जारी है। तेज बारिश की वजह से संभाग के कई इलाकों में इस दौरान भारी मात्रा में जल जमाव की स्थिति बन गई है। इंदौर शहर के कई इलाकों की सड़कें और गलियां भारी बारिश की वजह से जलमग्न हो गई हैं। जबकि पुरे इंदौर संभाग में आज सुबह से भी लगातार बारिश जारी है।  लगातार जारी बारिश के कारण तेजी से डेम मैं पानी बड़ रहा है ।आज सुबह का लेवल 482.67/1892 दर्ज किया गया।

 

यशवंत सागर डेम के 2 गेट खोले जाने से गंभीर डेम का जल स्तरकरीब 1900 एमसीएफटीपर पहुंच गया। जिसकी वजह से आज गंभीर डेम के गेट खोलना पड़ सकते है। गंभीर डेम की फुल केपेसिटी 2250 एमसीएफटी है। लगातार जारी बारिश के कारण तेजी से डेम मैं पानी बड़ रहा है ।आज सुबह का लेवल 482.67/1892 दर्ज किया गया। 

लगातार जारी बारिश के कारण बागली क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर है। जिसकी वजह से चापड़ा बागली मार्ग एवं इंदौर बैतूल हाईवे मार्ग आवागमन बंद है। आवगमन कब सुचारु रूप से शुरू हो पाएगा अभी कहां नहीं जा सकता है, क्योंकि अभी भी लगातार बारिश जारी है।जिसकी वजह से आज गंभीर डेम के गेट खोलना पड़ सकते है। गंभीर डेम की फुल केपेसिटी 2250 एमसीएफटी है। 

प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा, मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत रहे मौजूद

40 हजार केंद्रों पर होगा राष्ट्र ध्वज का वितरण

हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए करें जन-जागरण- मुख्यमंत्री शिवराज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -