घर में रखे सुकून का एक कोना - झूला सलोना !!
घर में रखे सुकून का एक कोना - झूला सलोना !!
Share:

अपने सपनो का घर लेना या बनाना आज के ज़माने में  एक मुश्किल काम है | जिस तरह से भारत में जनसँख्या विस्फोट हुआ है, उस लिहाज से जमीन, प्लाट, फ्लैट, विला आदि को खरीदना आम आदमी के बस से बहार हो रहा है| पर फिर भी घर जीवन की अनिवार्य ज़रूरत है, और आदमी अपनी गाढ़ी कमाई की पाई पाई जोड़कर कर एक छोटा ही सही पर मकान ज़रूर खरीदता है | और मकान को घर का एहसास दिलाने के लिये छोटी से छोटी ज़रूरत का ध्यान रखा जाता है | और सबसे पहले मकान में सुकून हो इसकी पुर जोर कोशिश की जाती है |

इसी सिलसिले में घर के रंग, परदे, फर्नीचर, आतंरिक सज्जा का ख्याल करते हुऐ घर के हर कोने में सुकून और सुविधा की व्यवस्था करनी होती है| चाहे बैडरूम हो या बैठक या बालकनी हो एक सुकून का खास कोना आपके पुरे दिन की थकान और तनाव को काम कर देता है |

सुकून की इस सुविधा के लिये आप अपने घर को झुले का टॉफ दे सकते है | अपनी ज़रूरत, जगह, बजट के हिसाब से आप झुले घर में फिट कर सकते है , आने वाली स्लाइड में देखे   चोट बड़े झुकाए के कुछ नायब नमुने |

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -