Indian Air Force Game : मल्टीप्लेयर मोड के साथ जुड़े दो पावरफुल फाइटर जेट
Indian Air Force Game : मल्टीप्लेयर मोड के साथ जुड़े दो पावरफुल फाइटर जेट
Share:

अगस्त में गेम लवर्स के लिए भारतीय वायुसेना ने अपने पहले वीडियो गेम Indian Air Force: A cut above लॉन्च किया था. इस वीडियो गेम को भारतीय युवाओं के लिए खास तौर पर लॉन्च किया गया है, ताकि वे भारतीय वायुसेना को ज्वॉइन कर सके. इस गेम के सिंगलप्लेयर मोड को पहले लॉन्च किया गया था, अब इस गेम का मल्टीप्लेयर मोड भी लॉन्च कर दिया गया है. Indian Air Force: A cut above में बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो रहे Wing Commander Abhinandan Varthaman को फीचर किया गया है. इस गेम के नायक के तौर पर प्लेयर्स विंग कमांडर अभिनंदन के कैरेक्टर का चुनाव किया गया है.

अगर करना चाहते हैं अपना व्हाटसएप अकाउंट सुरक्षित तो आज ही करें यह काम

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि A cut above के मल्टीप्लेयर मोड को एयर स्टाफ के वाइस चीफ एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा ने लॉन्च किया. इसके सिंगल प्लेयर मोड को उस समय एयर चीफ रहे बी एस धनोवा ने 31 अगस्त को लॉन्च किया था. इस वीडियो गेम को एंड्रॉइड और iOS दोनों ही स्मार्टफोन्स में खेला जा सकता है. इसमें प्लेयर्स तेजस, राफेल मिराज-2000, Su-30 जैसे भारतीय वायुसेना में शामिल एयरक्राफ्ट को चुन सकते हैं.

जियो ने किया अपने प्लान में बड़ा परिवर्तन, कम होगी वैधता

Indian Air Force: A cut above के मल्टीप्लेयर वर्जन में जो मोड्स टीम बैटल्स और डेथमैच दिए गए हैं. इसमें भी PUBG की तरह ही प्लेयर्स टीम बनाकर मल्टीप्लेयर मोड में खेल सकते है. टीम डेथमैच में अंत में बचा प्लेयर ही विनर कहलाएगा. इस गेम में IAF (इंडियन एयरफोर्स) में रूचि लेने वाले युवा खुद को एयर वॉरियर के तौर पर फेस कर सकते हैं. इसके अलावा प्लेयर्स एयरफोर्स की रिक्युर्टमेंट के लिए भी इसके जरिए अप्लाई कर सकेंगे.

BSNL ने पेश किया 3GB डाटा वाला नया प्रीपेड प्लान

गेम को और लाजवाब बनाने के लिए आधुनिक AR फीचर भी दिया गया है, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाता है. इस गेम के ट्रेनिंग सेशन में एयरक्राफ्ट हैंडल करने से लेकर वीपन और स्ट्रेटेजी के बारे में बताया जाएगा. iOS यूजर्स के लिए ये गेम ऐप स्टोर पर उपलब्ध है और इसकी साइज 1GB दी गई है. गेम ट्यूटोरियल मिशन में यूजर्स को हाई प्रोफाइल एयरक्राफ्ट को कंट्रोल करना सिखाया जाएगा.इस ट्रेनिंग के बाद ही प्लेयर्स एयरक्राफ्ट चला पाएंगे.

देहरादून के टिहरी को बनाया जाएगा विश्व स्तरीय पर्यटक स्थल, चीनी निवेशकों को किया आमंत्रित

इन तरीको से आप चेक कर सकते है, जियो प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान का बैलेंस

Samsung Galaxy S11 जल्द होगा लांच, ये रहेंगे फीचर्स

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -