इंडिगो ने एयर इंडिया को खरीदने की रूचि दिखाई , सरकार को  लिखा  पत्र
इंडिगो ने एयर इंडिया को खरीदने की रूचि दिखाई , सरकार को लिखा पत्र
Share:

नई दिल्ली: निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने एयर इंडिया को खरीदने की इच्छा जताते हुए नागर विमानन मंत्रालय को एक पत्र लिखा है.ख़ास बात यह है कि कंपनी ने यह पत्र  खुद ने भेजा है. नागर विमानन सचिव आरएन चौबे ने इसकी पुष्टि की है.

बता दें कि एयर इंडिया पर फिलहाल 52 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है.चौबे ने खुलासा किया कि ऐसे ऑफर अन्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा भी किए गए हैं.वहीं दूसरी ओर सरकार  एयर इंडिया का निजीकरण करेगी. कैबिनेट ने बुधवार को एयर इंडिया के विनिवेश को मंजूरी दे दी है. देश की इस सबसे पुरानी एयरलाइन कंपनी में सरकार की बिक्री की जाने वाली हिस्सेदारी और इस के तौर तरीके तय करने के लिए मंत्रियों का एक समूह गठित किया जाएगा. स्मरण रहे कि नीति आयोग ने एयर इण्डिया का पूरी तरह निजीकरण करने का सुझाव दिया.

उल्लेखनीय है कि बाजार शेयर के अनुसार इंडिगो देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है. जिसने इसे खरीदने की रूचि दिखाई है .वहीं नागर विमानन मंत्रालय सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया के लिये विनिवेश की रूपरेखा बना रहा है. वर्तमान में एयर इण्डिया पर 52,000 करोड़ रुपये का कर्ज है. हालांकि पूर्व संप्रग सरकार ने भी 2012 में उसे 30,000 करोड़ रुपये की सहायता उपलब्ध कराई थी.

यह भी देखें

Air India में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

महिला यात्री के सामने फ्लाइट में अश्लील हरकत करने पर युवक गिरफ्तार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -