MP : दो राजधानियों के बीच ने इंडिगो शुरू की सीधी फ्लाइट
MP : दो राजधानियों के बीच ने इंडिगो शुरू की सीधी फ्लाइट
Share:

इंडिगो विमान कंपनी ने 26 अगस्त से भोपाल से लखनऊ के मध्य अपनी हवाई सेवा प्रारंभ करने का ऐलान किया है. इंडिगो ने फ्लाइट का शेड्यूल घोषित करते हुए बताया है कि 26 अगस्त से भोपाल-लखनऊ रूट पर उड़ानें फिर से प्रारंभ होंगी. वहीं, आगामी माह कोलकता, प्रयागराज और गुजरात के सूरत शहर के लिए भी हवाई सेवा शुरू होगी. इंडिगो के शेड्यूल के मुताबिक, 1 सितंबर से प्रयागराज, कोलकात्ता एवं सूरत के लिए उड़ान प्रारंभ हो जाएगी.

धनतेरस : बेहद रोचक है धनतेरस की पौराणिक कथा, जानिए इसके बारे में

सूत्रों के अनुसार, भोपाल- लखनऊ रूट पर 180 सीटों वाली एयर बस-320 चलेगी. विशेष बात यह है कि भोपाल- लखनऊ रूट पर हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को हवाई जहाजों का संचालन होगा. वहीं, पहली फ्लाइट 26 अगस्त यानी बुधवार को प्रारंभ होगा. इस दिन लखनऊ से पहली फ्लाइट भोपाल पहुंचेगी.

हिमाचल: पत्नी की हत्या कर पति ने लगाया फंदा, हुई मौत

प्रयागराज, कोलकात्ता और सूरत के लिए 1 सितंबर से इंडिगो विमान कंपनी के हवाईजहाजों का संचालन प्रारंभ होगा. ऐसे में एक सितंबर एवं इसके पश्चात की तारीखों में बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है. जबकि, बेंगलुरु के लिए इसी माह से उड़ानें शुरू हो चुकी हैं. बताते चलें कि भोपाल से पहली बार प्रयागराज के लिए डायरेक्ट विमान सफर प्रारंभ होने जा रहा है. इस रूट पर इंडिगो का 72 सीटों वाला एटीआर विमान फ्लाइट भड़ेगा. वहीं, भोपाल से सूरत एवं कोलकात्ता तक एयर बस चलाने का प्रस्ताव है.

हरियाणा: भाजपा के नए जिला अध्यक्षों की लिस्ट घोषित, यहाँ देखे

1.विमान संख्या 6-ई 6133 लखनऊ से भोपाल शाम 4.00-5.25

2.विमान संख्या 6-ई 6231 भोपाल से लखनऊ शाम 6.25-7.50

3.विमान संख्या 6-ई 7925 प्रयागराज से भोपाल दोपहर 1.00-2.35

4.विमान संख्या 6-ई 7926 भोपाल से प्रयागराज दोपहर  2.55-4.20

5.विमान संख्या 6-ई 745 कोलकात्ता से भोपाल सुबह 4.45-6.45

6.विमान संख्या 6-ई 6954 भोपाल से कोलकात्ता दोपर 1.15-3.15

7.विमान संख्या 6-ई 954 सूरत से भोपाल सुबह 9.50-10.55

8.विमान संख्या 6-ई 745 भोपाल से सूरत सुबह 7.55- 9.05

धनतेरस : किस तरह मनाते हैं धनतेरस ?

महाराष्ट्र : 20 साल की आयु के युवा बन रहे कोरोना संक्रमण के शिकार

उत्तराखंड में सितंबर के आखिर तक 25 हजार पहुंच सकता है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -