268 के स्कोर पर पहुंची इंग्लैंड की टीम
268 के स्कोर पर पहुंची इंग्लैंड की टीम
Share:

मोहाली :  शनिवार को टीम इंडिया के साथ मुकाबला करते हुये इंग्लैंड की टीम ने 268 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया है। हालांकि मेहमान टीम को इस स्कोर तक पहुंचने के लिये अपने आठ बल्लेबाजों को भी खोना पड़ा। शनिवार के दिन मोहाली में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 268 रन बना लिये है। डंडे उखड़ने के साथ ही आदिल रशिद और गैरथ बैटी बगैर कोई रन बनाये नाॅट आउट पैवेलियन लौटे। इसके पहले भारतीय गेंदबाज उमेश यादव, जयंत यादव और रवीन्द्र जड़ेजा ने बेहतर गेंदबाजी करते हुये दो-दो विकेट अपनी झोली में डाले जबकि आर. अश्विन तथा मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट से ही संतोष करना पड़ा।

तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम ने लोकेश राहुल और ऋद्धिमान साहा के स्थान पर करूण नायक और पार्थिव पटेल को मौका दिया। गौरतलब है कि साहा और राहुल चोट लगने के कारण खेलने में असमर्थ थे। इंग्लैंड की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। गौरतलब है कि टीम इंडिया विशाखापत्तनम टेस्ट में जीत दर्ज कर चुकी है।

बेटे की शादी में पिता की रहेगी अनुपस्थिति

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -