दुनिया के दर्जनों देशों से ज्यादा है उत्तर प्रदेश की आबादी
दुनिया के दर्जनों देशों से ज्यादा है उत्तर प्रदेश की आबादी
Share:

29 राज्य और 7 केंद्र शाषित राज्यों से मिलकर बने भारत देश की आबादी 2011 जनगणना के हिसाब से करीब 1.2 बिलियन पहुँच चुकी है. इस लिहाज से भारत दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बना हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की करीब 17.5% पॉपुलेशन सिर्फ भारत में ही है. हालांकि 2001 से 2011 के दौरान भारत की पॉपुलेशन ग्रोथ में  2.15 परसेंट की कमी दर्ज की गई है. ऐसे में भारतीय राज्यों की जनसंख्या की बात की जाए तो इसमें सबसे अधिक जनसंख्या के साथ उत्तर प्रदेश का नाम सबसे ऊपर आता है. 2011 जनगणना के मुताबिक उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 19,95,81,477 रहने के साथ देश की कुल आबादी के 16.49% हिस्सेदारी में पहुँच गई थी.

एक आंकड़े के मुताबिक इस उत्तर प्रदेश की आबादी ब्राजील देश के लगभग बराबर है. ये जनसंख्या राज्य के लगभग 93,023 वर्ग मील (828/किमी2) में फैली हुई है. यूपी के बाद जनसंख्या के मामले में महाराष्ट्र का नाम सबसे ऊपर आता है. 2011 जनगणना के अनुसार महाराष्ट्र की आबादी 11,23,72,972 करोड़ है जो कि देश की कुल आबादी के 9.28 प्रतिशत है. इसके बाद तीसरे नंबर पर बिहार(10,38,04,637) चौथे स्थान पर वेस्ट बंगाल (9,13,47,736) और पांचवे नंबर पर (72,597,565 ) मध्य प्रदेश(7,25,97,565) का नाम आता है. 

बता दें कि भारत के ऐसे कई राज्य है जिनकी जनसंख्या दुनिया के कई देशों के मुकाबले अधिक या लगभग बराबर है. अगर भारत के पांच सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों की जनसंख्या की तुलना दुनिया के विभिन्न देशों से की जाए तो यूपी के बाद माहाराष्ट्र की आबादी मैक्सिको, बिहार की जनसंख्या फिलीपींस, वेस्ट बंगाल की आबादी वियतनाम और मध्य प्रदेश की आबादी तुर्की जैसे देशों के बराबर है.  
 

 

मप्र: कमलनाथ ने बढ़ाया माया की ओर हाथ

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: मन को खुश करना है तो हर दिन करे योगा

CLAT Result 2018 : घोषित हुए नतीजें, इस वेबसाइट पर देखें उम्मीदवार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -