मारुती सुजुकी 2020 तक देश में अपने 15 नए मॉडल लांच करेगा
मारुती सुजुकी 2020 तक देश में अपने 15 नए मॉडल लांच करेगा
Share:

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी और प्रताश्तिथ कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी देश में 2020 तक अपने 15 नए मॉडल लांच करने की तैय्यारी में है| इसकी शुरुवात मारुती ने ऑटो-एक्सपो2016 में अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza लांच के साथ की, भारत में कार निर्माण का भविष्य सुरक्षित है| मारुती इस बात का पूरा फायदा उठा कर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करना चाहेगा| मारुती सुजुकी पहले ही भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और वह पहले भी मारुती800 से भारतीयों ग्राहकों के दिलो में अपनी जगह बना चुकी है| 

मारुती 800 को आम लोगो की कार कहा गया था| यह गाड़ी भारतीय बाज़ार में काफी हिट रही थी| कुछ ही दिनों में मारुती800 देश की सडको पर वायरल हुई थी, सुजुकी मोटर कारपोरेशन जापान के प्रेसिडेंट और सीईओ टी सुजुकी का कहना है की “ भारतीय सब्सिडियरी की प्रमुख जिमेद्दारी एस बाज़ार के अनुरूप गद्दी विकसित करने की है| कंपनी का लक्ष्य 2020 तक भारत में अपनी कारो के 15 नए मॉडल लांच करने की है|”
               
कंपनी इस श्रृंखला की अपनी पहली गाड़ी बलेनो हेशबेग पहले ही लांच कर चुकी है| इस श्रंखला की दूसरी कार कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज्ज़ा ऑटो-एक्सपो2016 में लांच की गयी है| यह कार निसान डस्टर और फोर्ड एको-सपोर्ट को टक्कर देगी| ब्रेज्ज़ा 300ddis डीजल इंजन के साथ लांच हुई है| कार की कीमत 6.79 लाख से लेकर 13.77 लाख के बीच बताई जा रही है, देश में बडती जा रही कार निर्माण में प्रतिस्पर्धा पर सुजुकी ने कहा की हमे भारतीय बाज़ार के अनुरूप अपने मॉडल को विकसित करना होगा और सही कीमत पर बेहतर सुविधाए देना होगी| कंपनी 2020 तक देश में 20 लाख कार निर्माण की शमता पूरी होने की उम्मीद जता रही है|      

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -