एशियाई खेल : अब तक भारत का सफर एक नज़र
एशियाई खेल : अब तक भारत का सफर एक नज़र
Share:

नई दिल्ली : एशियाई खेलों में भारत शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन करता आया है. इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स का 11वां दिन समाप्त हो गया है. यहाँ भारत ने बुधवार के दिन  2 गोल्ड समेत कुल 4 मेडल अपने नाम किए. 

बता दें कि इस बार 18वें एशियाई खेलों में भारत के एथलीटों ने अब तक कुल 54 पदकों के साथ 11 गोल्ड, 20 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए है. भारत कुल 54 पदकों के साथ पदक तालिका में 9वें पायदान पर मौजूद है. यहां आगे भी भारतीय एथलीटों द्वारा मेडल जीतने का सिलसिला जारी है. 

बारिश में पहने स्पोर्ट्स शूज, रखे इन बातों का ध्यान


भारत का अब तक का सफर 
- भारत ने एशियाई खेलों में1951 से अब तक कुल 616 मेडलों के साथ 139 गोल्ड, 178 सिल्वर और 299 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए है.
-वर्ष 1951 में भारत पहली बार एशियाई खेलों का हिस्सा बना था. 1951 में एशियाई खेलों का आयोजन दिल्ली में हुआ था. यहां पर भारत ने कुल 51 मेडल जीते थे जिसमें 15 गोल्ड, 16 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. इस दौरान भारत यहां दूसरे नंबर पर रहा था.
- इसके बाद अगला एशियन गेम 1954 में खेला गया. जहां भारत ने सिर्फ 13 मेडल हासिल किये थे जिसमें 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. 
- इसके बाद 1958 में टोक्यो में आयोजित एशियाई खेलों में भारत ने कुल 14 मेडल हासिल किए थे जिसमें 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. यहाँ भारत 7वें नंबर पर रहा था.
-  6वें एशियाई खेल 1970 में  थाईलैंड में खेल गए. यहाँ पर भारत कुल 25 मेडलों के साथ 5वें नंबर पर रह था. यहां भारत ने  6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. 

जन्म दिन विशेष : मेजर ध्यानचंद को कभी हिटलर ने किया था जर्मनी नागरिकता का ऑफर


- इसी कड़ी में 
भारत ने 1974 में 4 गोल्ड.
1978 में 11 गोल्ड 
1982 में 13 गोल्ड 
1986 में 5 गोल्ड
1990 में मात्र 1 गोल्ड
1994 में 4 गोल्ड
1998 में 7 गोल्ड 
2002 में 11 गोल्ड.
2006 में 10 गोल्ड.
2010 में 14 गोल्ड.
2014 में 11 गोल्ड जीते थे.

बता दें कि भारत ने साल 2014 में कुल 57 मेडल के साथ 11 गोल्ड, 10 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए थे.

ख़बरें और भी...

जो पिछले 38 टेस्‍ट मैच में नहीं हुआ, अब वह करेंगे कोहली

यहां जानिए, आखिर क्या हुआ स्मैकडाउन शुरू होने से पहले और ऑफ एयर होने के बाद ?

अंडर-19 टीम से बाहर हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -