भारत की 'इंद्री' बनी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की, महज 2 साल में जीते 14 अंतर्राष्ट्रीय खिताब, 17 देशों में होती है एक्सपोर्ट

नई दिल्ली: शराब के शौक़ीन भारतीय लोगों के लिए एक शानदार खबर है। दरअसल, हमारी स्वदेशी ब्रांड इंद्री (Indri Whiskey) ने ‘व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवॉर्ड्स’ में विश्व की सबसे बेहतरीन व्हिस्की का अवार्ड जीता है। भारतीय सिंगल मॉल्ट इंद्री को ‘बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड’ के अवॉर्ड दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवॉर्ड्स’ में अपने आप को सबसे बेहतरीन व्हिस्की कंपनी साबित करने के लिए प्रति वर्ष विश्व की कई बड़ी कंपनियाँ हिस्सा लेती हैं। यह प्रतियोगिता कई राउंड तक चलती है। शराब के स्वाद को परखने वाले शीर्ष लोगों और इंफ्लूएंसर्स की एक कमिटी इन व्हिस्की को टेस्ट करती है। इसके बाद प्रतियोगिता में शामिल हुई व्हिस्की में से सबसे बेहतरीन व्हिस्की का सिलेक्शन किया जाता है।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘मेड इन इंडिया’ इंद्री व्हिस्की सिंगल माल्ट ने स्कॉच, बोरबॉन, कैनेडियन, ऑस्ट्रेलियाई और ब्रिटिश सिंगल माल्ट सहित सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को पटखनी देते हुए खुद को दुनिया की सबसे बेहतरीन व्हिस्की साबित किया है। ‘व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अर्ड्स’ में ‘इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन 2023’ को ‘बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड’ का अवार्ड दिया है। इंद्री की यह जीत भारतीय व्हिस्की की गुणवत्ता और पूरे विश्व में तेजी से बढ़ती लोकप्रियता का बड़ा सबूत है।

बता दें कि, स्वदेशी व्हिस्की ब्रांड इंद्री को लॉन्च हुए अभी महज 2 साल ही हुए हैं। इतने कम समय में इस व्हिस्की ने अब तक 14 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत लिए हैं। पिकाडिली डिस्टिलरीज ने इस व्हिस्की को साल 2021 में हरियाणा से बाज़ार में उतारा था। अपनी पहली सीरीज में इंद्री ने ट्रिपल-बैरल सिंगल माल्ट लॉन्च किया था, जिसे भारतीय शराब लवर्स द्वारा जमकर पसंद किया गया। सबसे बेहतरीन व्हिस्की होने का अवार्ड जीतने के बाद पिकाडिली डिस्टिलरीज के संस्थापक सिद्धार्थ शर्मा ने एक बयान में कहा कि, 'यह भारत के लिए रोमांचक वक़्त है। भारतीय व्हिस्की अब दुनिया में किसी से पीछे नहीं हैं। भारत की कहानी में हम अपनी भूमिका निभा रहे हैं।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by INDRI (@indrisinglemalt)

गौर करने वाली बात ये है कि, देश के विभिन्न राज्यों में इंद्री व्हिस्की की कीमत अलग-अलग है। महाराष्ट्र में इसका मूल्य 5100 रुपए है। वहीं हरियाणा, गोवा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और कर्नाटक में इसकी कीमत 3100 रुपए के लगभग है। फिलहाल इंद्री दुनियाभर के 17 देशों के अलावा भारत के 19 राज्यों में बिक रही है। इसके अलावा इसी साल नवंबर से अमेरिका और यूरोप के कुछ राज्यों में इसकी सप्लाई आरम्भ होने वाली है।

राजस्थान: वंदे भारत के ट्रैक पर गाड़ दिए सरिए, पत्थरों का जमावड़ा, हो सकता था दुखद हादसा, मानवता का दुश्मन कौन ? Video

'सरकारी अधिकारी आपका काम करने आपके घर आएँगे..', पंजाब में केजरीवाल का बड़ा ऐलान

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में राहुल गांधी ने टेका माथा, लंगर हॉल में बर्तन धोने की सेवा करते Video आया सामने

- Sponsored Advert -

Most Popular

मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -