भारत के पांच तीर्थस्थलों के दर्शन मात्र पांच हज़ार में....
भारत के पांच तीर्थस्थलों के दर्शन मात्र पांच हज़ार में....
Share:

भाई शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे घूमना पसंद ना हो और वो भी अगर कम बजट में कई सारी जगह घूमने को मिले तो इससे अच्छी क्या बात हो सकती है, अब आप सोच रहे होंगे की आखिर कम बजट में कई सारी जगह कैसे घूम सकते है, तो अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। क्योकि आज हम आपको सिर्फ 5000/- रुपये में भारत के 5 प्रमुख तीर्थस्थलों की सैर करने जा रहे है....

तो आइये जानते है इन जगहों के बारे में-

वृन्दावन-यदि आप दिल्ली में हैं तो 5000 रुपए के बजट में श्रीकृष्ण की जन्मभूमि वृंदावन घूमने जा सकते हैं। आपको दिल्ली से वृंदावन के लिए 200 से 250 रुपए के बीच बस टिकट मिल जाएगी। वृंदावन में आप किसी धर्मशाला या होटल में रुक सकते हैं। यहां 600 रुपए के बजट में आपको आसानी से रूम मिल जाएंगे। यहां आप राधा, कृष्ण, मीरा बाई, बलराम को समर्पित मंदिर देख सकते हैं।

आगरा-वृन्दावन के बाद आप ताज का दीदार करने आगरा जा सकते है, दिल्ली से आगरा के लिए 300-500 के बीच आपको बस का टिकट मिल जायेगा, और 1000 से 1500 के बीच में एक अच्छा सा होटल भी मिल जायेगा लेकिन आप चाहे तो बृंदावन और आगरा एक ही दिन में घूम सकते है |

इलाहबाद-यह एक ऐसी जगह है जहाँ गंगा,यमुना अउ सरस्वती का मिलन होता है जिसे हम त्रिवेणी संगम के नाम से जानते है,साथ ही साथ यहाँ पर आप आनंद भवन (पंडित नेहरू का घर),कंपनी बाग़,खुसरूबाग़,इलाहबाद फोर्ट आदि कई स्थान आप घूम सकते है,दिल्ली से इलाहबाद तक ट्रेन का किराया 400-500/- रुपये रुपये है |

वाराणसी-अगर आप इलाहबाद गए है तो यहाँ से काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए वाराणसी जा सकते है, इलाहाबाद से वाराणसी बस का किराया भी 300-400/- रूपये लगता है |

लखनऊ-नवाबी खानों के शौखिन है तो लखनऊ ज़रूर जाईये,यहाँ आपको एक से एक खाने का टेस्ट मिलेगा साथ ही साथ आप यहाँ छोटा इमामबाड़ा, ब्रिटिश रेजीडेंसी, लखनऊ म्यूसियम,हज़रतगंज आदि ऐसे बहुत सी जगह है जिसे आप यहाँ घूम सकते है और इलाहबाद से लखनऊ ट्रेन का किराया 200-250/- रुपये मात्र है |

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -