भारत के अर्जुन एरिगासी नें अपने नाम किया शारजाह मास्टर्स शतरंज का खिताब

इंडिया के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें इतिहास के अब तक के सबसे मजबूत टूर्नामेंट माने जा रहे शारजाह मास्टर्स का खिताब को अपने नाम कर लिया है। अंतिम राउंड के ठीक पहले सयुंक्त बढ़त में चल रहे 8 खिलाड़ियों में नौवे राउंड में अर्जुन जीतने वाले अकेले खिलाड़ी थे , अर्जुन नें अंतिम राउंड में उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक याक़ूबबोएव को मात देते हुए 6.5 अंक बनाकर पहला स्थान अपने नाम कर लिया है।

इस प्रदर्शन के साथ अर्जुन नें अपनी रेटिंग को एक बार फिर से 2700 अंको के पार पहुंचा डाला है। इंडिया के डी गुकेश ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और अंतिम राउंड में, वह ईरान के अमीन तबातबाई के विरुद्ध बेहतर लग रही बाजी जीतकर, शरजाह मास्टर्स का खिताब भी अपने नाम कर लेते। 

खबरों का कहना है कि खैर उनका मैच ड्रॉ रहा और गुकेश को तीसरा स्थान मिला वहीं USA के यूएसए के सेमुएल सेवियन नें अंतिम राउंड हमवतन ओपरिन ग्रिगोरिय से बाजी ड्रॉ  खेलकर 6 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर दूसरे स्थान पर बने रहे। अन्य भारतीय खिलाड़ियों में 5.5 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर निहाल सरीन नौवे , प्रज्ञानन्दा 15वे और अधिबन भास्करन 18वे स्थान पर बने रहे है।

IPL FInal: गुजरात और CSK में से कौन बने चैंपियन ? गावस्कर ने बता दी दिल की बात

IPL 2023: गुजरात टाइटंस के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है CSK का ये खिलाड़ी !

IPL 2023: चेन्नई और गुजरात में से कौन बनेगा चैंपियन ? महामुकाबला आज, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

- Sponsored Advert -

Most Popular

मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -