शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के अखिल शेओरान ने भी गोल्ड मेडल जीता
शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के अखिल शेओरान ने भी गोल्ड मेडल जीता
Share:

मैक्सिको के ग्वाडलजारा में जारी शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. भारतीय निशानेबाज अखिल शेओरान ने मैक्सिको के ग्वाडलजारा में जारी शूटिंग वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीता है. 22 साल के अखिल मौजूदा वर्ल्ड कप के आठवें दिन पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3P स्पर्धा में पहले स्थान पर रहे. फाइनल में उन्होंने सर्वाधिक 455.6 अंक हासिल किए.पहली बार शूटिंग वर्ल्ड कप में भाग ले रहे अखिल ने यह स्वर्णिम सफलता हासिल की है.


इस इवेंट में ऑस्ट्रिया के बेर्नहार्ड पिकल ने 452.0 प्वाइंट के साथ रजत और हंगरी के इस्टवान पेनी ने 442.3 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता. इसके साथ ही 12 मार्च तक चलने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत कुल 9 पदकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है, जिसमें 4 गोल्ड, 1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. चीन (5) और अमेरिका (5) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.अब तक भारत के लिए शूटिंग वर्ल्ड कप में मनु भाकेर ने दो गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. उन्होंने ये मेडल 10 मीटर पिस्टल के इंडिविजुल और मिक्स्ड टीम इवेंट (ओम प्रकाश मिथरवाल के साथ) में अपने नाम किए हैं.

उनके अलावा एक गोल्ड मेडल शहजर रिजवी के हिस्से आया है. मैक्सिको के ग्वाडलजारा में जारी शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के खिलाड़ियों का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है जिसके दम पर भारत अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है.

शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत को स्वर्ण

16 साल की मनु भाकेर ने दूसरे गोल्ड पर निशाना लगाया

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -