वेलिंगटन. न्यूजीलैंड में एक भारतीय युवती का संदिग्ध अवस्था में शव प्राप्त हुआ है. युवती का शव शॉपिंग मॉल से बरामद हुआ. संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले में स्थानीय पुलिस जाँच कर रही है. जानकारी मिली है कि मृतका का नाम गुरप्रीत कौर था और वह पंजाब के बलाचौर की रहने वाली थी.
गुरप्रीत शादी करके स्टडी वीज़ा पर न्यूजीलैंड गई थी. इस बारे में गुरप्रीत के भाई गुरजीत सिंह ने बताया कि लगभग ढाई वर्ष पहले ही उसकी बहन की शादी बलाचौर के ही वार्ड नंबर-7 निवासी सतविंदर सिंह के साथ हुई थी. बहन गुरप्रीत आगे पढ़ना चाहती थी इसलिए शादी के बाद वह स्टडी वीज़ा पर न्यूजीलैंड चली गई.
कुछ समय के बाद गुरप्रीत का पति सतविंदर अपनी पत्नी के साथ न्यूजीलैंड चला गया. गुरजीत ने बहन की मौत पर कहा कि गुरुवार को उन्हें गुरप्रीत की मौत की जानकारी मिली. गुरप्रीत के परिजनों ने उसकी मौत की जांच की मांग की है.
ये भी पढ़े
दो नाबालिगों ने कुख्यात बदमाश को कोर्ट परिसर में गोलियों से उड़ाया
पेशी पर आए कुख्यात अपराधी बबलू दुबे की हत्या
हत्या से पूर्व प्रताड़ना का शिकार हुआ था फैयाज