अपनी शानदार पारी पर कुछ ऐसा बोली हरमनप्रीत कौर

नई दिल्ली : अर्धशतकीय पारी के दम पर शनिवार को सुपरनोवाज को महिला टी-20 चैलेंज के पहले संस्करण का खिताब जिताने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि उनकी कोशिश अंत तक खड़े रहने और ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक अपने पास रखने की थी. सुपरनोवाज ने फाइनल में वेलोसिटी को चार विकेट से हरा दिया। 

आज आईपीएल की समाप्ति के साथ ही मैदान पर होगी पैसों की बारिश

कुछ ऐसा बोले हरमनप्रीत

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा, "मैं जानती थी कि अगर मैं आखिरी तक खेलती रही तो जीत हमारी होगी। यही मैं लिया से कह रही थी कि मुझे स्ट्राइक दो। मेरी कोशिश गैप में गेंद को डालने की थी और मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि मैं ऐसा कर पाई। मैं जब आउट हुई तब मेरे दिमाग में काफी कुछ चल रहा था, लेकिन राधा ने मेरे जाने के बाद मैदान पर जाकर अच्छा काम किया। वह आज की सुपर स्टार रहीं।

आज खिताब पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी चेन्नई और मुंबई

इसी के साथ राधा ने हरमनप्रीत के जाने के बाद सब्र नहीं खोया और बाकी की चार गेंदों पर सात रन बनाकर अपनी टीम की जीत दिलाई। हरमनप्रीत ने 37 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली थी। राधा ने चार गेंदों पर एक चौके की मदद से नाबाद 10 रन बनाए। आखिरी गेंद पर जब एक रन चाहिए था तब राधा के बल्ले से चौका निकला।

पर्पल कैप के लिए अब भी जारी है इन खिलाड़ियों के बीच जद्दोजहद

इस विस्फोटक बल्लेबाज ने किया ऑरेंज कैप पर कब्जा

वेलोसिटी को हराकर सुपरनोवाज ने अपने नाम किया महिला टी-20 चैलेंज का खिताब

- Sponsored Advert -

Most Popular

मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -