भारतीय महिला से दुबई में छेड़छाड़

दुबई: नौकरी की तलाश में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)  में एक भारतीय महिला के साथ पाकिस्तानी एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर द्वारा अश्लील हरकत की गयी है. आरोपी द्वारा 19 साल की महिला के साथ नौकरी दिलाने के बहाने अपने फ्लैट में अश्लील हरकत की गयी. 

एक समाचार पत्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया  दुबई में एक 19 वर्षीय भारतीय ग्रहणी नौकरी की तलाश में थी. इसी दौरान महिला दुबई में एक रियल एस्टेट कंपनी के 33 वर्षीय एएन नामक पाकिस्तानी प्रशासनिक प्रबंधक से संपर्क में आई. आरोपी द्वारा महिला को नौकरी दिलाने का वादा करते हुए कंप्यूटर प्रशिक्षण देने के बहाने एक फ्लैट पर बुलाया गया था.

अल रशीदिया इलाके में स्थित इस फ्लैट को प्रबंधक द्वारा दुबई इंटरनेशनल सिटी कंपनी का ऑफिस बताया गया था. जबकि असल में यह आरोपी का ही फ्लैट था. महिला जैसे ही फ्लैट पर पहुंची. आरोपी द्वारा महिला को बैडरूम में ले जा कर अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया गया.

मामले में स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जहां 26 मई को कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया जायेगा. 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -