इंडियन वेल्स : थिएम ने दी रोजर फेडरर को करारी शिकस्त
इंडियन वेल्स : थिएम ने दी रोजर फेडरर को करारी शिकस्त
Share:

मेलबर्न : ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने एटीपी इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल में पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को 3-6, 6-3, 7-5 से हराया। वर्ल्ड नंबर 8 थिएम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे। यह उनके करियर का 12वां खिताब है। फेडरर की मौजूदा रैंकिंग 4 है।

बीसीसीआई और सीओए की बैठक के साथ ही, आज आ सकता है आईपीएल का एक और शेड्यूल

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फेडरर इस टूर्नामेंट में नौवीं बार फाइनल में पहुंचे थे। वे पांच बार इंडियन वेल्स का खिताब जीत चुके हैं। आखिरी बार वे 2017 में चैम्पियन बने थे। तब फाइनल में उन्होंने हमवतन स्टान वावरिंका को 6–4, 7–5 से हराया था। वही फेडरर और थिएम के बीच यह पांचवीं भिड़ंत थी। इसमें थिएम 3 और फेडरर 2 बार जीत हासिल करने में सफल रहे हैं। थिएम ने इससे पहले आखिरी बार फेडरर को 2016 में स्टुटगार्ट के सेमीफाइनल में 3-6, 7-6, 6-4 से हराया था।

आईसीसी वनडे रैंकिंग में अब भी शीर्ष स्थान पर कायम है कोहली और बुमराह

फेडरर के लिए ऐसा रहा मुकाबला 

जानकारी के मुताबिक थिएम ने सेमीफाइनल में कनाडा के वर्ल्ड नंबर-14 खिलाड़ी मिलोस राओनिक को 7-6, 6-7, 6-4 से हराया था। दूसरे सेमीफाइनल में राफेल नडाल घुटने की चोट के कारण खेलने ही नहीं उतरे। इस कारण फेडरर को वॉक ओवर मिला। वही फाइनल में फेडरर ने तीन और थिएम ने एक ऐस लगाए। थिएम ने 3 जबकि फेडरर ने 2 डबल फाल्ट किए। हालांकि, थिएम ने 3 बार ब्रेक पॉइंट हासिल किए, जबकि फेडरर दो बार ही ऐसा कर पाए।

मैं धोनी से बहुत कुछ सीखने की कोशिश करता हूं : ऋषभ पंत

IPL 2019 : इस बार इन खिलाड़ियों के दम पर चमकेगी राजस्थान रॉयल्स की किस्मत

भारत की भूमि में ही जन्मा था इंग्लैंड का यह मशहूर क्रिकेटर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -