कैमरुन की विदाई समारोह में परोसे गए समोसे से लेकर हैदराबादी चिकन व नान तक
कैमरुन की विदाई समारोह में परोसे गए समोसे से लेकर हैदराबादी चिकन व नान तक
Share:

लंदन : ब्रिटेन में नई प्रधानमंत्री के चयन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन ने अपने ऑफिस कम घर 10 डाउनिंग स्ट्रीट को बाय-बाय कह दिया। इसके पहले दिए गए रात्रिभोज में भारतीय खाने की झलक देखने को मिली। हैदराबादी सैफ्रन चिकेन, कश्मीरी रोगन जोश और समोसे जैसे लजीज और मसालेदार व्यंजनों को मेन कोर्स में शामिल किया गया।

मध्य लंदन के केन्निंग्टन तंदूरी ने ट्वीट किया कि मंगलवार शाम उसने शीघ्र ही पूर्व प्रधानमंत्री बनने जा रहे कैमरन के लिए रात का भोजन पहुंचाया। रेस्टोरेंट के मैनेजर डॉ कोवसार हक ने बताया कि इसमें हैदराबाद सैफ्रन चिकन, कश्मीरी रोगन जोश, केटी मिक्स्ड ग्रील (लैंब एंड चिकन), चिकन जलफ्रैजी, साग आलू, साग पनीर, पालक गोश्त, समोसे, नान और चावल आदि शामिल थे।

रेस्टोरेंट ने कहा कि यह रेस्टोरेंट सभी दलों के नेताओं की पसंद रही है। 1985 में कन्निंगटन तंदूरी खोला गया था। तब से ही 10 डाउनिंग स्ट्रीट के लोगों ने यहां के भोजनों का लुत्फ उठाया है और हक को उम्मीद है कि आगे भी ऐसा होता रहेगा। कैमरुन भी अकसर भारतीय खानों के प्रति अपना प्रेम जाहिर करते रहे है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -