भारतीयों सैनिको को मिली एक और सफलता, 2 दहशतगर्द समेत पाकिस्तानी सैनिक हुए ढेर
भारतीयों सैनिको को मिली एक और सफलता, 2 दहशतगर्द समेत पाकिस्तानी सैनिक हुए ढेर
Share:

श्रीनगर: सुरक्षाबलों द्वारा हर बार नाकामी मिलने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बज नहीं आ रहा है. वही इस बीच पाकिस्तान सेना ने मंगलवार को गोलाबारी की आड़ में सीमा रेखा (एलओसी) पर दो तरफ से दहशतगर्दो की घुसपैठ कराने की बड़ी कोशिश की. उत्तरी कश्मीर में केरन व मच्छल सेक्टर और राजौरी के कलाल सेक्टर में हुए, इस दुस्साहस को भारतीय सैनिकों ने बहादुरी से नाकाम बना दिया. भारत की जवाबी कार्रवाई में 2 दहशतगर्दो और एक पाकिस्तानी सैनिक मारा गया. 

वहीं दो पाकिस्तानी सैनिकों और एक दहशतगर्द के घायल होने की भी जानकारी मिली है. पाकिस्तानी सेना का एक इमारती ढांचा भी तबाह हुआ है. प्राप्त हुई सूचना की मुताबिक, देर शाम कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एलओसी के अग्रिम छोर पर कुलाडी क्षेत्र में गश्त कर रहे गोरखा रेजिमेंट के जवानों ने घुसपैठियों के एक दल को भारतीय क्षेत्र की ओर आते देखा. जवानों ने अपना स्थान लेते हुए, आसपास की चौकियों को भी अलर्ट कर दिया. 

जैसे ही घुसपैठिए तारबंदी के समीप पहुंचे, जवानों ने उन्हें ललकारा. इस पर घु़सपैठियों ने जवानों पर गोलीबारी करते हुए वापस भागने की कोशिश की. इस पर जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी प्रारम्भ कर दी. लगभग 35 मिनट तक दोनों ओर से फायरिंग हुई. अपने आप को को फंसता देख जान बचाने के लिए घुसपैठिये वापस भाग निकले. इस विफलता से बौखलाए पाकिस्तानी सैनिकों ने मच्छल सेक्टर और गुगलडारा सेक्टर में भारतीय स्थानों पर खतरनाक फायरिंग आरम्भ कर दी. पाकिस्तानी सैनिकों ने मुथल टॉप और जंगल टेकरी के क्षेत्र को अपना निशाना बनाया. इस पर भारतीय जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. ओर इस हमले के दौरान एक बार फिर आतंकियों को नाकामी हासिल हुई.

अंबाला में तीन घंटे बाद लैंड करेगा राफेल फाइटर प्लेन, माैसम खराब हुआ तो तैयार है प्लान बी

मध्य प्रदेश के सीएम के बाद मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

मुंबई: सीरो सर्वे में स्लम इलाकों का हुआ चौकाने वाला खुलासा, आधी आबादी संक्रमित होकर हुई ठीक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -