नई दिल्ली : रेलवे मंत्रालय के द्वारा इस साल रेलकर्मियों को तोहफा मिलने की सम्भावना सामने आ रही है. जी हाँ, और यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है. मामले में आपको बता दे कि वित्त वर्ष 2014-15 के लिए 78 दिन का बोनस रेलकर्मियों को मिल सकता है जोकि पिछले तीन साल के सामान ही होने वाला है. साथ ही सूत्रों ने इस बारे में भी जानकारी दी है कि कल केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में रेलकर्मियों को 78 दिन का बोनस दिए जाने का प्रस्ताव रखा जा सकता है और साथ ही यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि केबिनेट भी इस मामले में अपनी मंजूरी प्रदान कर सकती है.
यदि ऐसा होता है तो करीब 12 लाख रेलकर्मियों को इस महीने 8,897 करोड़ रूपये बतौर बोनस प्राप्त होने वाले है. गौरतलब है कि वित्तीय संकट भी चरम पर है लेकिन इसके बावजूद 78 दिन का बोनस मिलना किसी बड़ी ख़ुशी से कम साबित नहीं हो सकता है. मामले में नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवेमेन के एक अधिकारी ने यह भी कहा है कि पिछले साल हमें इतना ही बोनस मिला था जिसे देखते हुए हमने इस साल भी यह मांग की है.