कल से शुरू होगी भारत-नेपाल के बीच ट्रेन, ये चीजें होगी अनिवार्य
कल से शुरू होगी भारत-नेपाल के बीच ट्रेन, ये चीजें होगी अनिवार्य
Share:

नई दिल्ली: भारत-नेपाल के बीच ट्रेन सेवा आरम्भ करने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी एवं नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउवा इस ट्रेन सेवा का आरम्भ दिनांक 02।04।2022 को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। पूर्व मध्य रेल के CPRO वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि भारत नेपाल रेल सेवा नव आमान परिवर्तित जयनगर-जनकपुर/कुर्था रेल लाईन पर यात्री सेवा का परिचालन पुनर्बहाल किया जाना तय हुआ है, जिसको लेकर जीएम अनुपम शर्मा ने इस रेलखंड का मुआयना भी किया है।

आपको बता दें कि भारत एवं नेपाल के बीच निर्माणाधीन जयनगर-बिजलपुरा-बर्दीबास रेल प्रोजेक्ट के पहले चरण में जयनगर-जनकपुर/कुर्था रेलखंड जयनगर-बिजलपुरा-बर्दीबास (69।08 किलोमीटर) रेल प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है। CPRO ने कहा कि रेल सेवा आरम्भ होने के पश्चात् भारत एवं नेपाल के बीच ट्रेन से यात्रा करने वाले भारतीय लोगों को यात्रा के चलते पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। यहां यह बताना जरुरी होगा कि नेपाल में जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं पड़ती है। 

इसी कारण सरकार ने तय पहचान पत्रों में से जैसे- वैध राष्ट्रीय पासपोर्ट, भारत सरकार/प्रदेश सरकार/केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन द्वारा अपने कर्मियों के लिए जारी किए गए फोटोयुक्त पहचान पत्र, भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, नेपाल स्थित भारतीय दूतावास/भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा जारी किए गए आपातकालीन प्रमाण पत्र/आइडेंटिटी सर्टिफिकेट, 65 वर्ष से ज्यादा एवं 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों के पास उनकी आयु एवं पहचान की पुष्टि के लिए फोटोयुक्त दस्तावेज जैसे - पैन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, CGHS कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि होने चाहिए। 

राष्ट्रपति कोविंद 1 से 7 अप्रैल तक नीदरलैंड के तुर्कमेनिस्तान का दौरा करेंगे

राज्य सभा में BJP ने रचा इतिहास

'बेटे और बेटियों में अंतर न करें', परीक्षा पे चर्चा के दौरान बोले PM मोदी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -