रेलवे ने दी त्योहारों पर कर्मचारियों को सौगात, मिलेगा बोनस
रेलवे ने दी त्योहारों पर कर्मचारियों को सौगात, मिलेगा बोनस
Share:

नईदिल्ली: भारतीय रेलवे ने त्योहारों के चलते अपने कर्मचारियों के लिए नई सौगात दी है, रेलवे प्रशासन ने बताया है कि रेल कर्मचारियों को बोनस दिया जायेगा और साथ ही कर्मचारियों के लिए उत्पादकता के आधार पर 78 दिन का बोनस भी दिया जायेगा और इसकी व्यापक घोषणा बुधवार को कर दी गई है। यहां बता दें कि बोनस में रेल कर्मियों को लगभग 17,950 रुपए मिलेंगे।

दिवाली पर रेलवे दे रहा है यात्रियों को दो नई ट्रेनों की सौगात सफर होगा आसान

भारतीय रेलवे द्वारा दिए जा रहे बोनस से कर्मचारियों में जहां उत्साह है तो कहीं चर्चाओं का बाजार गर्म है, कुछ कर्मीयों का मानना है कि ये बोनस उनके कार्य के अनुसार बहुत ही कम है, लेकिन देखा जाए तो रेलवे प्रशासन ने त्योहारों के मद्देनजर जो बोनस देने की घोषणा की है, उससे कर्मचारियों को बहुत हद तक लाभ मिलेगा और वे अपने त्योहारों को उत्साह के साथ मना सकेंगे।

भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए किया ऐलान

जानकारी के अनुसार बता दें कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने बताया है कि रेलवे के ​कर्मचारियों के लिए जो बोनस दिया जा रहा है, उससे रेलकर्मियों का कुछ भी नहीं होगा, उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मियों को मिलने वाले बोनस में तत्काल बदलाव किया जाए। रेल कर्मियों को 78 दिन के बोनस के तौर पर 17950 रुपये मिल रहा है जो मजदूरी से भी कम है। वहीं रेलवे के कर्मचारियों ने ये मांग की है कि उन्हें कम से कम 80 दिनों का बोनस मिलना चाहिए। 


खबरें और भी  

दिवाली पर रेलवे दे रहा है यात्रियों को दो नई ट्रेनों की सौगात सफर होगा आसान

इंडियन रेलवे के बेहतर इंतजामों से घटा रेल हादसों का बढ़ता ग्राफ

नेत्रहीन लोगों के लिए रेलवे ने दी सौगात बनाया स्टेशन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -