बड़ी खबर: भारतीय रेलवे ने 15 अप्रैल से शुरू की ट्रेनों की बुकिंग
बड़ी खबर: भारतीय रेलवे ने 15 अप्रैल से शुरू की ट्रेनों की बुकिंग
Share:

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे ने 15 अप्रैल से ट्रेनों की बुकिंग आरम्भ कर दी है। IRCTC की एप और वेबसाइट पर 15 अप्रैल से यात्रा के लिए टिकट उपलब्ध हैं। बता दें कि विगत 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संकट को देखते हुए  पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होने वाला है।

पीएम मोदी  कि इस घोषणा के बाद देश भर में मेट्रो, रेल और बसों का परिचालन भी पूरी तरह बंद कर दिया गया था। उस समय भारतीय रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा था कि 14 अप्रैल तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा और  सिर्फ मालगाड़ियां ही चलाई जाएंगी। लेकिन अब भारतीय रेलवे ने 15 अप्रैल से ट्रेनों कि बुकिंग शुरू कर दी है,15 अप्रैल से ट्रेनों के चालु होने का एक मतलब यह भी है कि लॉकडाउन सिर्फ 14 अप्रैल तक ही लागू होगा।

आपको बता दें कि आज सुबह केंद्र कि मोदी सरकार की ओर से भी लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे न बढ़ाने की बात कही गई थी। केंद्रीय कैबिनट सचिव राजीव गौबा ने कहा कि लॉकडाउन इस अवधि को 14 अप्रैल के आगे नहीं बढ़ाया जाएगा, ऐसी खबरें अफवाह हैं जिनका कोई आधार नहीं है। उनका कहना था, ‘मैं ऐसी खबरें देखकर बेहद हैरान  हूं। सरकार की लॉकडाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।’

कोरोना का कहर, 17 साल के निचले स्तर पर पहुंचे कच्चे तेल के दाम

चीनी कंपनी Oppo ने पीएम राहत कोष में दान किये 1 करोड़ रूपये

कोरोना: RBI गवर्नर की अपील - नकद लेन-देन से बचें, डिजिटल ट्रांसक्शन करें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -