पटरियों पर रेलवे का 80 हजार करोड़ का निवेश

नई दिल्ली : रेलवे नेटवर्क के विस्तार पर ध्यान केन्द्रित कर रहे रेलवे ने नई पटरियां बिछाने के काम में तेजी लाने का फैसला लिया है.इसे चरणबद्ध तरीके से तीन साल में 19 किमी प्रति दिन तक लाने का है.फिलहाल प्रतिदिन 7.8 किमी पटरियां बिछाई जा रही है.

आगामी तीन सालों में रेलवे सीमेंट, इस्पात, केबल व अन्य सामग्री की खरीदी में 80 हजार करोड़ रुपए का रोजगार सृजित होने की आशा है. यह जानकारी रेलवे बोर्ड के सदस्य (अभियांत्रिकी) वीके गुप्ता ने दी.

पटरियां बिछाने के काम की प्रगति पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी.फिलहाल 7.8 किमी प्रति दिन की गति से रेल पटरी बिछाई जा रही है.अगले साल बढकर 13 किमी प्रति दिन हो जाएगी. 2018-19 तक 19 किमी प्रति दिन की गति हासिल करना है. 2014-15 में 1983 किमी लम्बी रेल पटरी बिछाई जिसे अगले साल बढ़ाकर 2828 किमी कर दिया गया.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -