कुछ इस तरह बैंगलोर के बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाकर गोपाल ने बनाई हैट्रिक
कुछ इस तरह बैंगलोर के बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाकर गोपाल ने बनाई हैट्रिक
Share:

जयपुर : राजस्थान रॉयल्स के श्रेयस गोपाल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस को लगातार तीन गेंदों में आउट कर साल की दूसरी हैट्रिक झटकी. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मंगलवार को हुआ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. इसी के साथ जीत के करीब राजस्थान की उम्मीदों और श्रेयस गोपाल की शानदार हैट्रिक पर भी पानी फिर गया. 

हैदराबाद से मिली हार का राहुल ने बताया ऐसा कारण

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका और दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटने पड़े. राजस्थान ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी के लिए बुलाया, लेकिन टॉस के तुरंत बाद बारिश आ गई जो काफी देर बाद थमी और इसी कारण मैच को 20 ओवरों से घटा कर पांच ओवर प्रति पारी कर दिया गया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए. 

स्पेनिश लीग : रियल बेतिस और एस्पेनयॉल ने खेला रोमांचक ड्रॉ मुकाबला

बारिश बन गई बाधा 

इसी के साथ राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 3.2 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए 10 गेंदों में 22 रनों की जरूरत थी. लग रहा था कि राजस्थान जीत जाएगी लेकिन तभी एक बार फिर बारिश आई और इस बार अंपायरों ने बिना वक्त जाया करते हुए मैच रद्द कर दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1 ओवर में 23 रन बटोर लिए थे. 

IPL 2019 : इस सीजन के आखिरी मुकाबले के बाद कुछ ऐसा बोले डेविड वार्नर

पंजाब पर मिली जीत से उत्साहित केन विलियमसन बोले कुछ ऐसा

क्रिस गेल के अनुसार यह खिलाड़ी कर सकता है कप्तान कोहली की बराबरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -