फाइनल मुकाबले में इन खिलाड़ियों के भरोसे है मुंबई
फाइनल मुकाबले में इन खिलाड़ियों के भरोसे है मुंबई
Share:

आईपीएल के 12वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज चेन्नई और मुंबई के बीच खेला जाना है। यह खिताबी मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई ने आईपीएल के दस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और वह रिकॉर्ड आठ बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। तीन बार वह चैंपियन रही है। वहीं, मुंबई पांचवीं बार फाइनल में पहुंची है। आईपीएल में चौथी बार ऐसा होगा जब एक बार फिर मुंबई और चेन्नई फाइनल में आमने-सामने होंगे। 

आज आईपीएल की समाप्ति के साथ ही मैदान पर होगी पैसों की बारिश

बल्लेबाजी में इन पर रहेगी निगाहें  

बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। बतौर कप्तान रोहित भले ही सफल रहे हों लेकिन इस बार वो बल्ले से वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने इस बार कई मैच जिताऊ पारी खेली हैं। कोलकाता के खिलाफ उन्होंने महज 34 गेंदों में 91 रनों की तूफानी पारी खेली थी। हार्दिक पांड्या 15 मैचों में 48.25 की औसत और 193 के स्ट्राइक रेट से 386 रन बनाए हैं। 

आज खिताब पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी चेन्नई और मुंबई
 
गेंदबाजी में इनसे उम्मीदें  

इसी के साथ मुंबई की तरफ से चेन्नई के लिए सबसे बड़ा खतरा युवा गेंदबाज राहुल चाहर हो सकते हैं। मुंबई के युवा गेंदबाज राहुल चाहर आईपीएल के 12 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं। उनका इकॉनमी भी 7.04 के करीब है। मुंबई के पास अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं। मलिंगा की यॉर्कर चेन्नई के बल्लाबाजों को परेशान कर सकता है। 

पर्पल कैप के लिए अब भी जारी है इन खिलाड़ियों के बीच जद्दोजहद

इस विस्फोटक बल्लेबाज ने किया ऑरेंज कैप पर कब्जा

वेलोसिटी को हराकर सुपरनोवाज ने अपने नाम किया महिला टी-20 चैलेंज का खिताब

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -