IPL 2019 : मुंबई के खिलाफ धोनी बगैर बेहाल चेन्नई, 46 रनों से हारी
IPL 2019 : मुंबई के खिलाफ धोनी बगैर बेहाल चेन्नई, 46 रनों से हारी
Share:

चेन्नई : शानदार बल्लेबाज रोहित शर्मा (67) की शानदार अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर मुंबई ने शुक्रवार को इंडियन टी-20 लीग के 44वें मुकाबले में चेन्नई को 46 रन से हरा दिया। टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की पूरी टीम 109 रन पर ही सिमट गई और मैच हार गई। 

हिट विकेट होते ही रियान पराग ने बना दिया आईपीएल का एक ऐसा रिकॉर्ड

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई की तरफ से सबसे अधिक विकेट लसिथ मलिंगा ने चटकाए। उन्होंने 3.7 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट झटके। इस जीत के साथ मुंबई की टीम 14 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। वहीं, चेन्नई 16 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है। इस मैच में शानदार पारी खेलने के लिए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

फील्डिंग करते वक्त चोटिल हुआ यह खिलाड़ी, टूट गई दाएं हाथ की अंगुली

मुंबई ने की शानदार गेंदबाजी 

इसी के साथ लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत निराशाजनक रही। पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर लसिथ मलिंगा ने सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (8) को राहुल चाहर के हाथों कैच आउट कराकर चेन्नई को पहला झटका दिया। वॉटसन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना (2) भी ज्यादा देर पर पिच पर नहीं टिक पाए। हार्दिक पांड्या ने उन्हें चौथे ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया और चेन्नई को दूसरा झटका दिया।

आज होगा आईपीएल का महामुकाबला जब आमने-सामने होंगी मुंबई और चेन्नई

विश्व कप से पहले क्रिकेट के इन दो उस्तादों से बहुत कुछ सीख रहे है धवन

बैंगलोर को जीत की राह दिखाने वाला यह खिलाड़ी आईपीएल से हो गया बाहर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -