नई दिल्ली : शुक्रवार को होने वाले दूसरे क्वालिफायर में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही चेन्नई को हराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी, जिसके बाद ही उसका अपने पहले आईपीएल फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ होगा। जहां दिल्ली दो मैच जीतकर दूसरे क्वालिफायर में उतरेगी वही चेन्नई दो हार के बाद जीत दर्ज करते हुए आठवीं बार फाइनल प्रवेश को बेताब होगी।
धोनी के कोच ने बताया विराट को अब भी ‘माही’ से कुछ कदम पीछे
इनसे रहेगी दिल्ली को उम्मीदें
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के कप्तान और बल्लेबाज श्रेयस शानदार फॉर्म में हैं और वो टीम के लिए एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे। दिल्ली को अगर चेन्नई को हराकर फाइनल में पहुंचना है तो उनके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चलना बहुत जरुरी होगा। टीम को अपने इस सलामी बल्लेबाज से एक शानदार शुरुआत और दमदार पारी की उम्मीद होगी।
पृथ्वी शॉ ने टीम के इस साथी को बताया सर्वश्रेष्ठ फिनिशर
चेन्नई रहेगी इनके भरोसे
इसी के साथ चेन्नई के कप्तान धोनी इस पुरे सीजन में जबरदस्त फॉर्म में हैं और पूरी टीम का दारोमदार भी उनके ही कंधे पर है, ऐसे में उनपर एक बार फिर से अपनी टीम को 8वीं बार फाइनल में पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी। वही टीम के सबसे उम्रदराज मगर दमदार खिलाड़ी ताहिर ने इस सीजन में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है और बल्लेबाजों को खूब छकाया है, दिल्ली के खिलाफ मैच में एक बार फिर से चेन्नई को इनसे उम्मीदें होंगी।
राजीव गाँधी पर सियासत तेज, अब अरुण जेटली ने बोला बड़ा हमला
हीरो इंडियन वुमेंस लीग : रोमांचक मुकाबले में सेथू एफसी ने दी बेंगलोर युनाइटेड को 3-0 से मात
मैड्रिड ओपन : इस चैम्पियन ने तीन साल बाद की क्ले कोर्ट पर वापसी