इंडियन ओवरसीज बैंक बंद करेगी 10 कार्यालय

नई दिल्ली : देश में अपनी दक्षता को बढ़ने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र का की बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के द्वारा नए कदम उठाये जा रहे है. बताया जा रहा है कि इस कदम के तहत बैंक के द्वारा अपने क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या में कटौती किये जाने का काम किया जा रहा है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इसके अंतर्गत बैंक अपने 10 कार्यालयों को बंद करने का काम कर रही है.

इस मामले में बंबई शेयर बाजार को जानकारी देते हुए इंडियन ओवरसीज बैंक ने यह कहा है कि हमारे बैंक के द्वारा बीते 12 दिसंबर 2015 को एक बैठक का आयोजन किया गया, जहाँ क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या को तर्कसंगत बनाने के बारे में बात की और अहम फैसला लिया गया है, इसके साथ ही यह भी बताया है कि अब ऐसे 10 क्षेत्रीय कार्यालयों को ताला लगा दिया जाना है.

बता दे कि अभी इन कार्यालयों की संख्या 59 बताई जा रही है. साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि इन कार्यालयों को बंद करने की अनुमानित तारीख 1 मार्च 2016 रखी गई है. बैंक ने इस बारे में जानकारी देते हुए यह भी कहा है कि इस कदम से प्रशासनिक लागत में उल्लेखनीय कटौती होने वाली है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -