बैंक ऑफ द वेस्ट की कमान संभालेंगी भारतीय मूल की अमेरिकी महिला
बैंक ऑफ द वेस्ट की कमान संभालेंगी भारतीय मूल की अमेरिकी महिला
Share:

ह्यूस्टन : भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक नंदिता बक्शी को बैंक ऑफ द वेस्ट की अध्यक्ष और मुख्‍य कार्याधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया है. यह बैंक फ्रांसीसी बैंकिंग के क्षेत्र के दिग्गज BNP परीबस की इकाई है. 57 वर्षीय बक्शी माइकल शेफर्ड की जगह लेंगी. बक्शी 1 अप्रैल से बतौर CEO काम शुरू करेंगे. अध्यक्ष पद का प्रभार वह 1 जून से संभालेंगी.

नंदिता ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से इतिहास में ग्रेजुएशन की डिग्री और जाधवपुर विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं कार्यों में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. न्यू इंग्लैंड न्यूज की ओर से उन्हें वर्ष 2002 में 'वूमन ऑफ द ईयर' की उपाधि से नवाजा जा चुका है. नंदिता कंज्‍यूमर बैंकर्स एसोसिएशन के बोर्ड में भी हैं.

बक्शी ने एक बयान में कहा, 'मैं अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित बैंकों में से एक बैंक ऑफ द वेस्ट से जुडऩे को लेकर बेहद उत्साहित हूं. बैंक ऑफ द वेस्ट की अमेरिकी बाजार में बेहतरीन स्थिति है और उपभोक्ता सेवा पर इतना अधिक ध्यान देने वाले इस प्रमुख संगठन के नेतृत्व को लेकर मैं रोमांचित हूं.'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -