भारतीय नौ सेना का एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त

भारतीय नौ सेना का एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त
Share:

पोरबंदर : भारतीय नौ सेना का एक रिमोट्ली पायलटेड एयरक्राफ्ट (आरपीए) गुरुवार की सुबह गुजरात के पोरबंदर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया . एयरक्राफ्ट एयरबेस के करीब ही सुबह 10:00 बजे टेक-ऑफ करने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटना का शिकार हो गया था. फिलहाल किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.

बता दें कि इस दुर्घटना के बाद की गई प्रारम्भिक जांच में दुर्घटना का कारण इंजन का फेल होना बताया जा रहा है. भारतीय नौ सेना की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि की गई है. अचानक हुई इस दुर्घटना से एयरबेस के पास खलबली मच गई. राहत की बात यह है कि कोई जन हानि नहीं हुई.

गौरतलब है कि ऐसा ही एक हादसा कोच्चि में भी नवंबर 2017 में हुआ था. तब भी भारतीय नौ सेना का एक एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. बता दें कि नौ सेना बेस से टेक ऑफ करने के कुछ ही मिनटों बाद यह एयरक्राफ्ट भी दुर्घटना का शिकार हो गया था. उस समय एयरक्राफ्ट एक रूटीन उड़ान पर था. उस हादसे की वजह भी भारतीय नौ सेना ने तकनीकी खराबी बताई थी. घटनास्थल अलग -अलग राज्य होने के बावजूद 
 इन दोनों दुर्घटनाओं में समानता पाई गई है. 

यह भी देखें

भारतीय नौसेना में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर

मालदीव ने 'मिलान' का न्योता ठुकराया

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -