मौसम विभाग की चेतावनी, तमिल नाडु में भारी बारिश और हिमाचल में बर्फ़बारी से देशभर में पड़ेगी कड़ाके की ठण्ड
मौसम विभाग की चेतावनी, तमिल नाडु में भारी बारिश और हिमाचल में बर्फ़बारी से देशभर में पड़ेगी कड़ाके की ठण्ड
Share:

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी की ओर से उठ रही पूर्वी लहरों की वजह से दक्षिण भारत में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बिगड़ गया है, जिसकी वजह से तमिलनाडु, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश में आने वाले अगले दो दिनों में बारिश जारी रहेगी और केरल और कर्नाटक में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है, मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि मछुआरे फिलहाल समुद्र की ओर ना जाएं. इस बारिश का असर देश के दूसरे हिस्सों पर भी पड़ेगा जिसकी वजह से ठण्ड बढ़ जाएगी. 

शेयर बाजार : बाजार के लिए 'अमंगलमय' रहा मंगलवार का दिन, हुई इतनी गिरावट

कल जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई थी,  जिसका प्रभाव उत्तर भारत पर पड़ा है, बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है और ठिठुरन और ठंड में इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की सम्भावना है.

देश में 18 लाख से ज्यादा कंपनियां रजिस्‍टर्ड, मगर सिर्फ 62% में हो रहा कामकाज, 6 लाख से ज्यादा बंद

मौसम विभाग का कहना है कि अगर ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी होती है तो इसका असर नीचे के इलाकों में भी देखने को मिलेगा. हिमाचल प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों तक मौसम खराब होने की सम्भावना है जिसका असर दिल्ली के मौसम पर भी पड़ेगा. मौसम विभाग शिमला ने 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक हिमाचल में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है, इसके अलावा प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है, हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा, हिमाचल में इस वक्त तापमान 9 डिग्री से कम चल रहा है. 

खबरें और भी:-

HDFC का नया एप एक हफ्ते में ही ठप, फिर लॉन्च होगा पुराना एप

प्रॉपर्टी में निवेश की इच्छा रखने वाले जरूर पढ़े यह रिपोर्ट

घाटे में चल रही जेट एयरवेज ने यात्रियों को दिया एक और झटका

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -