'इंडियन आइडल' के कंटेस्टेंट की आपबीती सुनकर फूट-फूटकर रो पड़ीं नेहा कक्कड़
'इंडियन आइडल' के कंटेस्टेंट की आपबीती सुनकर फूट-फूटकर रो पड़ीं नेहा कक्कड़
Share:

टीवी के बहुत ही शानदार सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' 11 की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में शो में अभी ऑडिशन राउंड दिखाए जा रहे हैं और इस दौरान कई कंटस्टेंट ने अपनी संघर्ष की कहानी से सभी को रुला दिया. यहाँ तक कि उनकी कहानी सुनकर जज की आँखों में भी आंसू आ गए. वहीं इस बार 'इंडियन आइडल' को विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और अनु मलिक जज कर रहे हैं जिन्हे आपने पहले भी देखा होगा. ऐसे में हाल ही में ऑडिशन राउंड के दौरान कंटेस्टेंट अविनाश ने अपनी जिंदगी के बारे में बताया जिसे सुनकर नेहा कक्कड़ शो में ही रो पड़ीं. जी हाँ, जब शो में अविनाश को देखकर नेहा पूछती हैं कि ''आपके चेहरे पर निशान हैं, क्या कोई एक्सीडेंट हुआ था?''

यह सुनकर अविनाश बताते हैं कि ''मेरा चेहरा जल गया था. ये आग मैंने खुद लगाई थी. मैं देख नहीं सकता. इन सबसे परेशान होकर मैंने खुद को आग लगा ली.'' वहीं इस बात को सुनकर विशाल ददलानी कहते हैं कि ''दुनियाभर में संगीत से जुड़े ऐसे बहुत से लोग हैं जिनका सहारा संगीत बन गया. रविंद्र जैन उनमें से एक नाम हैं. संगीत आपका रास्ता है.'' इस दौरान शो में अविनाश ने गायक राहत फतेह अली खान का गाना 'तू ना जाने आस-पास है खुदा' गाया और अविनाश का गाना सुनकर नेहा कक्कड़ फूट-फूटकर रोने लगीं. अंत में अविनाश का गाना खत्म होने के बाद विशाल कहते हैं कि ''आज आपके जरिए इस गाने का मतलब मुझे समझ आ रहा है. इसके लिए मैं आपका शुक्रिया कहता हूं.''

उसके बाद नेहा कक्कड़ कहती हैं कि ''वो कितनी मुश्किल घड़ी होगी जब आपने खुद को जलाने के बारे में सोचा होगा. आप मुझसे वादा करिए कि आप इस तरह का कदम दोबारा नहीं उठाएंगे. जिंदगी बहुत खूबसूरत है.'' इस पर अविनाश कहते हैं कि ''अब मैं इस तरह का गलत कदम नहीं उठाऊंगा.''

इलियाना डिक्रूज की सेक्सी चाल ने लगाई रैंप पर आग, यहां देखे वीडियों

कपिल के शो में हुआ उनके 1 एपिसोड की फीस का खुलासा, सुनकर खुला रह जाएगा आपका मुँह

वेब सीरीज चाट-पापड़ी होगी कॉलेज लाइफ पर बेस्ड, पुराने दिन आ जाएंगे याद

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -