पुरुष के लिए अधिक घातक साबित हो रहा कोरोना, सामने आए आंकड़े
पुरुष के लिए अधिक घातक साबित हो रहा कोरोना, सामने आए आंकड़े
Share:

नई दिल्ली:  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभी तक 76% पुरुष कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 24% महिलाओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अग्रवाल ने बताया कि संक्रमण के सबसे अधिक मामले युवाओं में देखने को मिल रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 47% संक्रमितों की आयु 40 साल से कम है जबकि 40-60 वर्ष के 34% संक्रमित पाए गए हैं। 19% मरीज 60 से अधिक उम्र के हैं। वहीं अगर मृतकों के आंकड़ों पर नजर डाले तों अब तक 73% पुरुष संक्रमितों की जान गई है, जबकि 27% महिलाओं कि संक्रमण के चलते मौत हुई है। 63% मृतकों की आयु 60 वर्ष से ऊपर है, जबकि 30% की उम्र 40 से 60 साल के मध्य है। 7% मृतक 40 वर्ष  के नीचे के हैं। 

कोरोना जान गंवाने वाले 86 ऐसे लोग थे जिन्हें पहले से डायबिटीज, दिल की बीमारी, हाईपरटेंशन जैसे अन्य रोग भी थे। अग्रवाल ने बताया है कि अभी तक देश में 4076 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 1445 संक्रमित तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल हुए थे। इसके अलावा बड़ी तादाद में ऐसे भी संक्रमित पाए गए हैं जो जमातियों के संपर्क में आए थे।

इस राज्य ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर की सख्त कार्यवाही

केरल सीएम पिनरई विजयन ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र में लिखी यह बात

कोरोना : इस राज्य में कई दिनों तक जारी रह सकता है लॉकडाउन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -