अब भारत में भी वॉक्सवैगन कारों की जाँच की बारी
अब भारत में भी वॉक्सवैगन कारों की जाँच की बारी
Share:

नई दिल्ली : वॉक्सवैगन कम्पनी की गाड़ियों में हाल ही में खराबियों की खबर सामने आई है और अब इसको ध्यान में रखते हुए भारत सरकार भी कदम उठाने जा रही है. बताया जा रहा है कि भारत सरकार के द्वारा ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया से भारत में भी वॉक्सवैगन की गाड़ियों की जाँच का आदेश दिया गया है. मामले में यह कहा गया है कि भारत में भी वॉक्सवैगन की गाड़ियों की जाँच की जाना चाहिए. मामले में ही भारी उद्योग मंत्रालय ने ऑटो रिसर्च से यह भी पूछा है कि जो गड़बड़ियां वॉक्सवैगन की गाड़ियों में अमेरिका में पाई गई है क्या वे ही सब गड़बड़यां भारत में भी मौजूद गाड़ियों में है?

सूत्रों से यह बात भी सामने आई है कि अब सरकार वॉक्सवैगन के मामले में एडवायजरी भेजने की तैयारी कर रहा है. भारी उद्योग मंत्रालय के साथ ही सड़क परिवहन विभाग भी इस मामले में साथ मिलकर काम कर रहा है. मामले के सामने आने के पहले ही वॉक्सवैगन के ग्लोबल CEO ने अपना इस्तीफा भी दे दिया था. गौरतलब है कि वॉक्सवैगन ने खुद एक बयान में यह बात स्वीकार की थी कि उसके द्वारा करीब 1 करोड़ 10 लाख कारों की प्रदूषण जांच में गड़बड़ी करवाई गई थी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -