गीता को भारत लाने के प्रयासों में लगी सरकार
गीता को भारत लाने के प्रयासों में लगी सरकार
Share:

सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान की कहानी से मिलती हुई पाकिस्तान में रह रही मूक बधिर भारतीय लड़की गीता के लिए भारत में उन संस्थानों पर विचार चल रहा है जहा पर उसे रखा जाना है. क्योकि अब तक गीता के माता पिता की पहचान नहीं की जा सकी है. अब तक पंजाब, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के चार परिवार ने गीता को अपनी बेटी बताया है. वही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा है कि वे गीता को अपनी बेटी बताने वाले परिवारों की तस्वीरें भेजें, ताकि उन परिवार की पहचान के लिए गीता के पास भेजा जा सके.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि ये साडी तस्वीरें गीता के पास भेजी जाएंगी और अगर गीता उनको पहचान लेती है, तो फिर उसके माता-पिता की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट भी कराया जायेगा. स्वरूप ने आगे संवाददाताओं से यह भी कहा कि, 'हम गीता को सारी तस्वीरें दिखाना चाहते हैं. अगर वह उनमें से किसी को भी पहचानकर यह बात कहती है कि ये मेरे मां-बाप हैं, तो फिर हम डीएनए टेस्ट करवाएंगे. स्वरूप ने आगे कहा कि सरकार गीता को पाकिस्तान से वापस लाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है. स्वरूप ने कहा, हम गीता को वापस लाने के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं. साथ ही हम उसके लिए सुरक्षित स्थान की भी खोज कर रहे हैं जहां गीता को रखा जा सके.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -