पुलवामा हमला: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का अभियान तेज़, 25 देशों के राजदूतों से मिले गोखले

नई दिल्ली: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने के अभियान को तेज करते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने आज यहाँ चीन समेत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पाँच स्थायी सदस्यों तथा 20 अन्य देशों के राजदूतों से मुलाकात कर चर्चा की है। श्री गोखले ने 25 देशों के भारत स्थित राजनयिकों से चर्चा की और उन्हें पुलवामा में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में जानकारी दी।

सिंधु ने जीत के साथ किया सीनियर राष्‍ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज

सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि "सभी राजनयिकों को आतंकी हमले में पाकिस्तान स्थित तथा उसके द्वारा समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका के बारे में बताया गया है।" सूत्रों का कहना है कि गोखले ने उनसे साफ़ शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान को 'उसकी धरती से काम करने वाले आतंकवादी संगठनों को हर तरह का सहयोग और वित्तीय मदद तत्काल रूप से बंद करनी चाहिए।' उन्होंने राजनयिकों को जानकारी दी कि पाकिस्तान आतंकवाद का उपयोग  उसकी राष्ट्रीय नीति के हथियार के तौर पर कर रहा है।

आरबीआई ने चार गवर्नमेंट बैंकों पर ठोंका पांच करोड़ का जुर्माना

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को केन्द्रीय कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में पाकिस्तान को कूटनीतिक स्तर पर अलग-थलग करने का फैसला लिया गया है। साथ ही पाकिस्तान से सर्वाधिक वरीयता प्राप्त राष्ट्र का दर्जा भी वापिस ले लिया गया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बैठक के फैसलों के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी।

खबरें और भी:-

अजमेर में आयोजित सेवादल की बैठक में राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

260 पदों पर नौकरी, 12वीं पास को 2 लाख रु वेतन

गुरूवार को डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला रुपया

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -