FIFA रैंकिग : इंडिया पहुंची 162वें जगह पर
FIFA रैंकिग : इंडिया पहुंची 162वें जगह पर
Share:

नई दिल्ली :  भारतीय फुटबॉल टीम ने गुरुवार को पेश FIFA की वर्ल्ड रैंकिंग में 1 जगह का मुनाफा प्राप्त किया है। इस प्रकार इंडियन टीम में 1 स्थान ऊपर 162वीं स्थान पर आ गया है। अब भारत के 139 रेटिंग अंक हैं। पिछले महीने दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ चैम्पियनशिप प्राप्त करने के बाद भारत 3 पायदान की छलांग लगाकर 166वें से 163वीं स्थान पर भी पहुंच गई थी।

एशियाई टीमों में ईरान की रैंकिंग सबसे ऊपर है। ईरान इस समय 44वें स्थान पर बरक़रार है।   में उपविजेता रही अफगानिस्तान 1 स्थान नीचे खिसककर 154वीं स्थान पर आ गई है।

इस तरह FIFA वर्ल्ड रैंकिंग में बेल्जियम शीर्ष पर काबिज है, जबकि दूसरी जगह पर वर्ल्डकप उप-विजेता अर्जेंटीना है। स्पेन तीसरी जगह पर जबकि वर्ल्डकप विजेता जर्मनी को चौथा पायदान  हासिल हुआ है। 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील 6ठीं पायदान पर है। पुर्तगाल को सातवां, कोलंबिया को आठवां, इंग्लैंड को नौवां तथा ऑस्ट्रेलिया को 10वीं जगह प्राप्त हुई है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -